देश में जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करे सरकार: स्वामी यतींद्रानंद गिरि
19-08-2020 19:09:24 84
सरकार को जल्द से जल्द समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून देश में लागू करना चाहिए। देश की आबादी बीते दो-तीन दशकों में जिस तेजी से बढ़ी है, उतनी ही तेजी से संसाधन कम हुए हैं। आने वाले समय में हर भारतवासी के लिए संसाधन सुगम बने रहें, ऐसे में सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए। लखनऊ प्रवास पर पहुंचे श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने यह बात कही। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है, अब काशी और मथुरा के धार्मिक स्थलों को भी विवादों से मुक्त किए जाने के प्रयासों को शुरू किया जाना चाहिए। राम मंदिर मसले ने राह दिखाई है कि तथ्य हों तो अदालत में जाया जा सकता है। काशी विश्वनाथ में नंदी की प्रतिमा जो शिव का इंतजार कर रही है, उसका इंतजार जल्द ही पूरा होने वाला है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा जो लोग आए दिन देश के विकास और राष्ट्रहित की योजनाओं में अड़ंगा लगाते रहते हैं, देश की समस्याओं को बढ़ाते हैं वह किसी भी सूरत में राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते।