इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन ने पुनीत राय को मनोनीत किया प्रदेश उपाध्यक्ष
29-08-2020 07:53:09 124
इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन (IMA) के संयोजक नरेंद्र एम चतुर्वेदी , एशोसिएसन के संरक्षक प्रेस काउंसिल के सदस्य अशोक कुमार नवरत्न एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय की संस्तुति पर आई एम ए उत्तरप्रदेश अध्यक्ष द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने कुशीनगर जनपद के प्रखर पत्रकार , सफल समाचार समूह के उत्तरप्रदेश प्रमुख/संपादक पुनीत राय को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है । यह जानकारी आई एम ए प्रदेश महासचिव दिलीप गुप्ता ने दी । उपरोक्त अवसर पर पुर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, ब्लॉक प्रमुख उदय नारायण गुप्ता, केनोनियन संचालक गुड्डू शुक्ला , अधिवक्ता अशोक राय, पत्रकार धनंजय मिश्रा, पत्रकार सुरेन्द्र राय, पत्रकार प्रवीण शाही, रजनीश राय, रंजन सिंह, झब्बल राय, ग्रामप्रधान रमाकांत सिंह, पूर्व प्रधान अशोक राय. पत्रकार प्रमोद त्रिपाठी,चेयरमैन सुरेंद्र राय, पूर्व प्रबंधक बृजेश राय, सपा नेता संतोष यदुवंशी, सफल समाचार से संपादक गण अनुप राय ,रवी राय, नितिन राय , ब्यूरो चीफ अनुग्रह परासर, राजीव रंजन, मयंक तिवारी, श्वेता गुप्ता एवं समस्त सफल समाचार टीम ने बधाई दी।