देवरिया सांसद ने कि सराहना
26-08-2020 06:46:56 111
देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने सफल समाचार के संपादक गण पुनीत राय और नितिन राय से चर्चा के दौरान कहा कोराेना काल में सफल समाचार टीम द्वारा किया गया कार्य वाकई सराहनीय रहा है बात चीत के क्रम में ही उन्होंने ने पत्रिका के लेखों पर भी चर्चा की तथा समस्त सफल समाचार टीम को प्रगति करने कि शुभकामना दी।