तमिलनाडु के एक भिखारी ने कोरोना कोष में दान किये 90 हजार रुपये, पेश की नई मिसाल
19-08-2020 08:19:26 78
तमिलनाडु के मदुरै में भिखारी पोल पांडियन ने कोरोना राज्य राहत कोष में 90 हजार रुपये दान कर मिसाल पेश की है। पांडियन ने कहा कि जले के जिलाधिकारी ने मुझे सामाजिक कार्यकर्ता की उपाधि दी है जिससे मैं बहुत खुश हूं। इससे पहले भी इन्होंने मई में जिले के कलेक्टर टीजी विनय को दस हजार रुपये की राशि दान की थी। पांडियन ने कहा कि मैंने उस वक्त मैंने ये राशि शिक्षा के लिए दी थी लेकिन इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 90 हजार रुपये की राशि दान की है ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके |