सफल समाचार अजीत सिंह
डाला /सोनभद्र।तहसील ओबरा अंतर्गत 5 नवंबर को हो रहे तहसील दिवस में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अशोक कनौजिया के नेतृत्व में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विज्ञप्ति देने के लिए डाला, ओबरा, चोपन ने लगभग 2 दर्जन पत्रकारों ने प्रदेश मेंलगातार सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार बंधुओं का नाना प्रकार सेउत्पीड़न किया जा रहा है सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार बंधुओं के द्वारा समाचार संकलन में विभिन्न प्रकार की बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़नेवाले सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार बंधुओं के ऊपर फर्जी मुकदमे किए जा रहे हैं जो सशक्तलोकतंत्र के निर्माण के लिए चिंता का विषय है।इतना ही नहीं राज्य लेवल पर पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के स्वालंबनहेहे तुकिसी प्रकार की योजनाओं का संचालन भी नहीं किया जा रहा है।भारतीय मीडिया फाउंडेशन पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय संगठन है जो लगातार पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताबंधुओं के अधिकारलिए कार्यकर रहा है एवं समस्त नागरिकों को जागरूक कर रहासम्मान सुरक्षा के हैहै जिससेलोगों के अंदर देशभक्ति की जज्बा पैदा हो इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से निम्नलिखित मांग की जाती हैं -ऐसे में विज्ञप्ति देते समय ओबरा के थाना इंचार्ज मिथलेश मिश्रा द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की गई व धक्का देकर बाहर करने का प्रयास किया गया। जिस सम्बन्ध में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ख्वाजा खान , जिलाध्यक्ष सोनभद्र अशोक कनौजिया , तथा अन्य पत्रकारों द्वारा द्वारा पुनः ओबरा तहसील में तहसील दिवस पर उपस्थित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई कि आपके थाना इंचार्ज द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की गई जो उचित नही है। संज्ञान में ले शिकायत सुन ओबरा थाना इंचार्ज मिथलेश मिश्रा भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,अन्य उपस्थित पत्रकारों पर भड़क गये व दबाव बनाने के लिए पत्रकारों के लिए अपने स्टॉप से बोलने लगे कि इनका वीडियो बनाओ ये सभी पत्रकार सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न कर रहे है। ऐसा थाना इंचार्ज पत्रकारों के प्रति पहली बार नही बल्कि आदत सी हो गयी हैं। जिसके ऊपर कार्यवाही करना न्याय संगत होगा।ऐसे थाना इंचार्ज के लिए प्रदेश स्तर तक शिकायत की जाएगी।