गरीब बस्ती में बच्चों को पाठय एंव खाद्य सामग्री किया गया वितरित

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

ओबरा-आज दिनांक 20.04.2023 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओबरा ताप विद्युत परियोजना ओबरा में संरक्षिका के तत्वधान में इकाई की संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती सुनीता शर्मा पत्नी- श्री हृदय शंकर शर्मा कमांडेंट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओबरा के नेतृत्व में स्थानीय रांची बस्ती के प्राइमरी स्कूल के बच्चों का मनोबल बढ़ाने एवं पढाई में रूचि हेतु प्रोत्साहित किया गया। ताकि बच्चे पढ़ाई मे ध्यान दे तथा आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बनें। इसके लिए पाठ्य लेखन सामग्री एवं खेलकूद के सामान का वितरण किया गया। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारीगण एवं परिवार गण उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती सुनीता शर्मा ने कहा कि गरीब बस्तियों में बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।झुग्गी झोपडियों में रहने वाले बच्चें आज भी शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे हैं।उनके परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय रहने के कारण बच्चों को उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है इसके लिए संस्था द्वारा अभिभावकों को भी जागरूक किया गया।

2 thoughts on “गरीब बस्ती में बच्चों को पाठय एंव खाद्य सामग्री किया गया वितरित

  1. 🙏🙏 कविता 🙏🙏
    चलो शुभ काम करते है बच्चों में खुशियां भरते है
    सुरक्षा में संरक्षिका से शिक्षा का नाम करते है
    शिक्षा काम करते है
    कहा है दिल हमारा दिल बच्चो की खुशी हमारा दिल
    मिले खुशियों का प्यार इनको शिक्षा इनको मिले हरदम
    शिक्षा इनको मिले हरदम
    चलो शुभ काम करते है बच्चों में खुशियां भरते है
    सुरक्षा में संरक्षिका से शिक्षा का नाम करते है
    शिक्षा काम करते है
    बच्चों में खुशियां भरते है
    पढ़ो तुम आंगे बढ़ते जा गगन में फूल खिलाएगा
    भारत का रौशन है अब तू धरती को स्वर्ग बनाएगा
    धरती को स्वर्ग बनाएगा
    खिलो तुम फूलों के जैसा हसों बाहारों के जैसा
    कलम बजबूत बनाओ तुम करो भारत की तुम रक्षा
    करो भारत की तुम रक्षा
    चलो शुभ काम करते है बच्चों में खुशियां भरते है
    सुरक्षा में संरक्षिका से शिक्षा का काम करते है
    शिक्षा का नाम करते है
    बच्चों में खुशियां भरते है
    बच्चों में खुशियां भरते है
    Halendra Prasad CISF

    1. अपनी कविताए और विवरण फ़ोटो सहित भेजे हम इसे पोस्ट करेंगे
      7388856884 व्हाट्स एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *