शहीद के सम्मान में निकाली ऐतिहासिक धार्मिक गुप्त कालीन सूर्य मंदिर परिसर से शहीद के गांव दुमही तक मशाल यात्रा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही

– जनपद कुशीनगर के विकास खंड दुदही के गांव दुमही में शहीद समाधिस्थल तक 15 किमी दौड़े 50 धावकों का दल।
– जय हिंद व वंदे मातरम के उद्घोष से गुंजायमान हुआ वातावरण

शहीद चंद्रभान चौरसिया के तृतीय पुण्यतिथि के निमित्त शनिवार को बरवाराजापाकड़ खेल मैदान में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले धावकों के दल ने सूर्य से शहीद तक मशाल यात्रा निकाली।
तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर परिसर में एपीएन चैनल के मैनेजिंग एडिटर विनय राय व प्रभारी निरीक्षक तुर्क पट्टी आशुतोष कुमार सिंह ने आरती से प्रज्ज्वलित मशाल धावकों को सौंपी।
स्काउट के जिला प्रशिक्षण आयुक्त एमडीआई खान, जिला प्रशिक्षक जेपी रावत, राज्यपाल से पुरस्कृत स्काउट प्रिंस पांडेय के दिग्दर्शन व धावक अरविंद कुमार व राजन सिंह के नेतृत्व में 50 धावकों का दल तुर्कपट्टी बाजार, नोनियापट्टी, गुरवलिया मठिया राजा पाकड़ बाबु गेंदा सिंह चौराहा पहुंचा।
यहां अजिताभ तिवारी, सुनील चौरसिया, त्रिलोक मिश्र, विनोद वर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, प्रिंस, नंदू वर्मा के नेतृत्व में युवकों ने धावकों पर पुष्प वर्षा की व जलपान कराया।
इसके उपरांत मशाल यात्रा बरवाराजापाकड़ के बालु गेंदाचौराहा स्थित खेल मैदान में पहुंचे जहां से दुमही स्थित समाधिस्थल की ओर रवाना हुई। मशाल यात्रा में मुसाफिर, अंगद, रवि,फिरोज,तैय्यब,अरशन, नवनीत, अमर, नागेंद्र, प्रमोद, केदारनाथ, अजित, जाकिर, विशाल, रामप्रताप, खुशियाल, हर्षद, शाहरुख, सद्दाम, विकास, फिरोज आदि धावक शामिल रहे। इस दौरान राजन शुक्ल, वीरेंद्र शाही,शैलेंद्र कुमार तिवारी अमित राय उपेंद्र मद्धेशिया, राजेश दिनेश तिवारी मद्धेशिया,संदीप यादव, प्रताप जायसवाल,संतोष, बिट्टू शाही, सुनील प्रसाद सहित कुशीनगर महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद थे

1 thought on “शहीद के सम्मान में निकाली ऐतिहासिक धार्मिक गुप्त कालीन सूर्य मंदिर परिसर से शहीद के गांव दुमही तक मशाल यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *