लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स कुशल सम्पन्न कराने हेतु नामित नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों में हुआ संशोधन 

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स कुशल सम्पन्न कराने हेतु नामित नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों में हुआ संशोधन

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा पूर्व में नामित नोडल प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नोडल प्रभारी अधिकारियों में आंशिक संशोधन किया गया है ।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने नामित समस्त नोडल प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नोडल प्रभारी अधिकारियों को अपने से संबंधित निर्वाचन कार्य को समय से संपादित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने सभी को आगाह किया है कि सौंपे गए कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता होने पर स्वयं उत्तरदाई होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने *प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/ मतगणना कार्मिक, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति* संबंधित समस्त कार्य, मतदान कार्मिकों का कंप्यूटराइजेशन, ड्यूटी तैयार करना एवं वितरण का कार्य सहित मतदान / मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी को नोडल अधिकारी व पीडी, डीआईओ एनआईसी, डीआईओएस, बीएसए, व कोषाधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार *प्रभारी अधिकारी यातायात/ ईंधन/ रूट चार्ट व्यवस्था* हेतु आशुतोष डिप्टी कलेक्टर को नोडल व ए0 आरटीओ, डीएसओ को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है ।*प्रभारी अधिकारी लेखन एवं निर्वाचन सामग्री* हेतु संतोष कुमार जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, कल्पना मिश्रा डीडीओ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है । *प्रभारी अधिकारी मतपत्र एवं ईडीसी /पोस्टल बैलट पेपर/ सर्विस मतदाता* हेतु अनिल कुमार डिप्टी कलेक्टर व उप कृषि निदेशक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, तथा डा0 मेनका सिंह जिला कृषि अधिकारी, बाबूराम मौर्य भूमि संरक्षरण अधिकारी एवं एडीओ ए0जी0 को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

*बैलेट पेपर की व्यवस्था* हेतु राकेश कुमार डीसी मनरेगा को नोडल एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को सहायक नोडल, *प्रभारी अधिकारी कम्युनिकेशन प्लान* हेतु श्रवण कुमार डी0 एस0 टी0ओ0 को नोडल एवं डा0 संदीप वर्मा डी0एस0टी0ओ0 ए को सहायक नोडल अधिकारी, *प्रभारी अधिकारी क्रिटिकल बल्नरेबिल्टी मैपिंग/ संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील बूथ* के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा,रितेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल एवं सहायक के रूप में समस्त एसडीएम/समस्त क्षेत्राधिकारी को नामित किया गया है।

*प्रभारी अधिकारी खान-पान व्यवस्था* हेतु दिलीप कुमार जिला पूर्ति अधिकारी एवं विनय प्रताप सिंह जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को नोडल एवं प्रदीप कुमार राय सहायक आयुक्त खाद्य -।। व क्षेत्रीय विपणन अधिकारी खडडा को सहायक, प्रभारी अधिकारी, *इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट की व्यवस्था तथा रैंडमाईजेशन आदि कार्य* हेतु रवि प्रताप सिंह अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण को नोडल, एवं यशवंत गौतम सहायक अभियंता नलकूप, व डीआईओ एनआईसी,एवं डी0पी0 आर0ओ0को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। *प्रभारी अधिकारी मतदाता सूची विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम की सीलिंग* हेतु उप जिलाधिकारी खड्डा, पड़रौना, तमकुही राज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी कसया,उप जिलाधिकारी कसया (न्यायिक), हाटा, एवं कप्तानगंज को नोडल अधिकारी व तहसीलदार को सहायक नोडल प्रभारी नामित किया गया है।

*प्रभारी अधिकारी काल सेंटर/कण्ट्रोल रूम/सी0विजिल के समस्त सुचनाओं के प्रेषण* हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी को नोडल, एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को सहायक नोडल नामित किया गया है। *प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय (EEM) लेखा/ प्रभारी अधिकारी अनुवीक्षण सेल/ सर्टिफाइंग मानिटरिंग कमेटी (MCMC)* के नोडल अधिकारी परशुराम ओझा वरिष्ठ कोषाधिकारी को नोडल एवं वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय बी0 एस0ए0, वरिष्ठ खंडीय लेखाधिकारी कार्यालय ,प्रखंडीय लेखाधिकारी कार्यालय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, वरिष्ठ खंडीय लेखाधिकारी लो0नि0वि0, वरिष्ठ लेखाधिकारी बाढ़ खण्ड, लेखाधिकारी सिंचाई खण्ड – 2 फाजिलनगर, को सहायक नोडल नामित किया गया है ।

*प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक* हेतु नोडल अधिकारी वरुण सिंह को नोडल एवं सहायक नोडल हेतु क्षेत्रीय वन अधिकारी कसया रेंज, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, कार्य अधिकारी कार्यालय अपर मुख्य अधिकारी,एवं जिला आबकारी अधिकारी को नामित किया गया है। *प्रभारी अधिकारी कंप्यूटराइजेशन* हेतु मनीष कुमार गुप्ता जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को नोडल, *प्रभारी अधिकारी टेंट, फर्नीचर एवं प्रकाश व्यवस्था* हेतु अपर जिलाधिकारी, वैभव मिश्रा, राकेश मोहन अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल, मृत्युंजय कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सुरेंद्र सिंह अधि0अभि0 लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड) को नोडल अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्दुत वितरण खण्ड पड़रौना, सहायक अभि0 लो0नि0 वि0, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड, सहायक अभियंता प्रा0खण्ड लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग प्रा0,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड), अवर अभि0 लो0नि0 वि0 (निर्माण खण्ड) नामित किया गया है।

*प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी/ डिजिटल कैमरा* के लिए राकेश डीसी मनरेगा को नोडल,व डीपीआरओ को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। *प्रभारी अधिकारी वेबकास्टिंग/ सीसीटीवी* हेतु मनीष कुमार गुप्ता जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, व डी0पी0आर 0ओ0 को नोडल नामित किया गया है। *प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता एवं संपत्ति विरूपण* वैभव मिश्रा अपर जिलाधिकारी वि0/ रा0, रितेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, विनय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारी व समस्त सीओ,समस्त ईओ एवं डी0पी0आर0ओ0 को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है । *प्रभारी अधिकारी प्रेस मीडिया /सोशल मीडिया* हेतु राहुल कुमार अपर जिला सूचना अधिकारी को नोडल अधिकारी, उर्दू अनुवादक जियाउद्दीन अंसारी व ई डिस्ट्रिक मैनेजर को सहायक नोडल नामित किया गया हैं।

*प्रभारी अधिकारी पेयजल/ सफाई व्यवस्था* हेतु अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी को नोडल एवं अधिशासी अधिकारी न0पालिका पडरौना, सहित समस्त ईओ नगर पंचायत,को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। *प्रभारी अधिकारी मेडिकल किट्स, मेडिकल टीम/कैम्प/* के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया को नोडल एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सहायक नोडल के रूप में नामित किया गया है। *प्रभारी अधिकारी स्वीप* हेतु सीडीओ,एडीएम, व जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल, व बी0एस0ए0, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, व समस्त तहसीलदार को सहायक नोडल नामित किये गए हैं। *मूलभूत सुविधा (ए एमएफ)* के नोडल अधिकारी बीएसए, डीआईओएस, डीपीआरओ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, कार्य अधिकारी कार्या0 जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। *प्रभारी अधिकारी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी* हेतु मनीष कुमार गुप्ता जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को नोडल,नामित किया गया है।

*पर्सन विथ डिसेबिलटी (दिव्यांग व्यक्तियों से संबंधित)* हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला युवा अधिकारी (नेहरू युवा केंद्र) को नोडल अधिकारी, *वेलफेयर कार्य हेतु* मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला युवा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। *प्रभारी अधिकारी टेलीफोन* वीपी सिंह एसडी ओ को नोडल के रूप में नामित हैं।

*प्रोटोकॉल* संबंधित कार्य हेतु समस्त एडीएम व सीओ को नोडल नामित किया गया है। *क्रिमिनल इंसिडेंट आफ पॉलिटिक्स पार्टी* हेतु अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल एवं समस्त सीओ को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने उक्त समस्त नोडल प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नोडल प्रभारी अधिकारी को समय-समय पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराए गए निर्देशों का अध्ययन कर समय कार्यवाही सुनिश्चित कराने के साथ स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

1 thought on “लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स कुशल सम्पन्न कराने हेतु नामित नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों में हुआ संशोधन 

  1. संतुष्ट समाचार प्राप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *