बीजेपी यूपी की इन 14 सीटों पर विशेष फोकस करने जा रही है जिसमें 2019 में उसे हार मिली थी। पार्टी ने यूपी की सभी 80 सीटें जीतने की प्लानिंग की है।

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मनमोहन राय 

भाजपा प्रदेश में विपक्ष के कब्जे वाली 14 लोकसभा सीटों पर 2024 में कमल खिलाने के लिए बूथवार रणनीति बनाएगी। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने शनिवार को लोकसभा क्षेत्र विस्तारकों की बैठक में हारी हुई लोकसभा क्षेत्रों में अब तक हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की।

प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने बैठक में बताया कि केंद्र की ओर से नियुक्त तीन मंत्रियों ने अब तक तीन तीन बार उनसे संबंधित लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर लिया है। पार्टी के पदाधिकारियों, विस्तारकों और विधानसभा प्रभारियों ने भी तीसरा चरण पूरा कर लिया है। पार्टी की ओर से अब 14 लोकसभा क्षेत्रों में चौथे चरण का काम शुरू किया जाएगा।

बीएल संतोष ने 14 लोकसभा सीटों के बूथों को ए,बी,सी और डी श्रेणी में ग्रेडिंग करने, ग्रेडिंग के अनुसार वहां के मतदाताओं से संपर्क और समन्वय करने, बूथों पर फ्लोटिंग वोटर्स का आंकलन करने, उन बूथों पर किस तरह चुनाव जीता जा सकता है इसकी रणनीति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूथों पर दस से बीस लोगों के समूह बनाकर उनसे संपर्क करें। जो पात्र लोग केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से वंचित हैं उन्हें लाभान्वित कराएं। बीएल संतोष रविवार सुबह 11 बजे पार्टी की प्रशिक्षण टोली की बैठक लेंगे।

माइक, माला और मंच से दूर रहें
बीएल संतोष ने कहा कि क्षेत्र में प्रवास के दौरान पदाधिकारी माइक, माला और मंच से दूर रहकर संगठन को मजबूत बनाने पर ध्यान दें।

सभी 80 सीटें जीतेगी भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। पार्टी इस लक्ष्य को पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री ने दिया रात्रिभोज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात मुख्यमंत्री आवास पर महामंत्री संगठन बीएल संतोष, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह को रात्रिभोज दिया। इस अवसर पर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई। वहीं मुख्यमंत्री ने भी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *