आगामी त्यौहार मोहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद की चाक-चौबंद सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और अमन एवं शांति के दृष्टिगत जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी के सदस्यो के साथ की गयी गोष्ठी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

👉🏻 सोशल मीडिया पर रखी जा रही है कडी निगरानी।
👉🏻 आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर की जा रही है कार्यवाही।
👉🏻 गोष्ठी में जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिया गया अमन और शांति का संदेश ।

आज दिनांक 25.07.2023 को आगामी त्यौहार मोहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत जिलाधिकारी कुशीनगर  रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक  धवल जायसवाल द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, समस्त पुलिस अधिकारीगण एवं जनपद के पीस कमेटी के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक किया गया। जनपद में अमन और शांति बनाये रखने के उद्देश्य से मीटिंग आयोजित की गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद की सोशल मीडिया सेल बारीकी से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर जनपदीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। साथ ही महोदय द्वारा पीस कमेटी के सभी सदस्यों से जनपद के सभी आमजनों को शान्तिपूर्ण एवं भाई-चारे से रहने हेतु जागरुक करने की अपील की गयी और बताया गया कि किसी प्रकार के भ्रामक संदेश प्रसारित ना करें और भ्रामक संदेश प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना / चौकी को सूचित करें। जनपद में ड्रोन कैंमरे से सतत निगरानी की जा रही है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी से शान्तिपूर्ण एवं भाई-चारे के साथ मिलकर त्यौहारो को मनाने की अपील की गयी। महोदय द्वारा सभी को बताया गया कि किसी भी प्रकार के कारणों से जनपद की शांति व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *