सफल समाचार अजीत सिंह
आज दिनांक 18 सितम्बर 2023 को श्री मान जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देशन पर भारत सरकार व उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत जनपद सोनभद्र से चयनित 300 आपदा मित्रों में से 201 आपदा मित्रों/स्वयं सेवक का चयन कर प्रथम बैच के रूप में राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ द्वारा संचालित 12 दिवसीय आवासीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जनपद से विभिन्न संस्थाओं एनसीसी/एनएसएस/स्काउट गाइड एवं गैर सरकारी संस्थाओं व स्वयं की इच्छा से इच्छुक अभ्यर्थी/ जनपद के चिन्हित गोताखोर एवं नाविक सहित कुल 201 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु विभिन्न सरकारी बसों के माध्यम से श्रीमान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर आज अपराह्न 12.00 बजे संबंधित शेष सभी 99 प्रतिभागियों को रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम में *जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के सचिव अपर ज़िलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महोदय द्वारा उक्त प्प्रशिक्षण के उद्देश्य व दायित्वों के प्रति संबंधित आपदा मित्रों को उपयोग हेतु मार्गदर्शन दिया गया साथ ही साथ जिला आपदा विशेषज्ञ श्री पवन कुमार शुक्ला द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दिवस में जनपद के आपदा मित्रों द्वारा किसी भी प्रकार का अनुशासनहीनता करना अच्छी बात नहीं और इस प्रकार के कार्य किसी भी विद्यार्थी द्वारा करने पर उसे तत्काल बाहर कर दिया जाएगा। एसडीआरएफ से आए 2 जवान श्री किशन कुमार, आरक्षी एवं श्री राजेश यादव, आरक्षी के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया। प्रतिभागियों में जनपद के एनसीसी/एनएसएस/स्काउट गाइड एवं गैर सरकारी संस्थाओं व स्वयं की इच्छा से इच्छुक अभ्यर्थी सहित राहुल यादव, रितेश, अनुराग, कंचन, पूजा, रागिनी, कामिनी, अनीता आदि उपस्थित रहे।