सफल समाचार गणेश कुमार
चोपन-आज दिनांक 01/11/2022 को नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर आज चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में पीएससी बल तथा स्थानी पुलिस के साथ अलऊर, गुरदह जंगलों की सघन कांबिंग की गई।चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में कांबिंग किया। नक्सल प्रभावित इलाकों में इस दौरान पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है।नक्सल मूवमेंट को लेकर शासन द्वारा जंगलों में कांबिंग के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने नक्सल प्रभावित अलऊर, गुरदह जंगलों की सीमा से सटे गांवों को खंगाला। इस दौरान ग्रामीणों से बात-चीत किया तथा उनकी समस्याओ को सुनकर उनके निस्तारण का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यधारा से ग्रामीणों को भटकने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीण को कोई समस्या हो तो तत्काल वह पुलिस को सूचित करें, ग्रामीणों की पूरी सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस की है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नक्सल गतिविधियां पनपने नहीं पाए इसके लिए शासन ने नक्सल प्रभावित इलाकों को गंभीरता से लिया है। पुलिस को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता और चौकसी बरतने का कड़ा निर्देश जारी किया है।