सर्वोदय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2024-25  प्रवेश के लिए करें आवेदन-जिला समाज कल्याण अधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

सर्वोदय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2024-25  प्रवेश के लिए करें आवेदन-जिला समाज कल्याण अधिकारी

सोनभद्र।जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने अवगत कराया है कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, रावर्ट्सगंज, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, घोरावल, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय गुरमुरा (ओबरा), जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, दुद्धी) संचालित है। चारों संस्थाए पूर्णतः आवासीय है, जिसमें निःशुल्क भोजन, वस्त्र, स्टेशनरी एवं छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। जपनद में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 6. 7. 8. 9 एवं 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश कराया जाना है। रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र/छात्राएं आवेदन पत्र सम्बन्धित संस्था से प्रातः 10 बजे सायं 05 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। उक्त विद्यालयों में 60 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति/जनजाति, 25 प्रतिशत सीटे अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सीटे सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए आरक्षित है। प्रवेश परीक्षा का कार्यकम निम्नवत आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च,2024, परीक्षणोंपरान्त पात्र आवेदकों की सूची प्रकाशन 20 मार्च,2024, प्रवेश परीक्षा आयोजन तिथि 27 मार्च,2024 सफल छात्रों की सूची प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ 31 मार्च,2024 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *