सफल समाचार
विश्वजीत राय
कुशीनगर जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र के दाहुगंज बाजार में सफल समुह का सफल हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें लगभग दो सौ से ज्यादे मरीजों को परामर्श के साथ ही अतिरिक्त छूट पर दवाइया भी दी गई।
उद्घाटन के अवसर पर सफल समुह के सीईओ अनुप राय ने बताया की सफल समुह का शुरू से यही प्रयास रहा है की आम जन मानस को दैनिक उपयोग की सुविधाएं सस्ती और सुलभ तरीके से उपलब्ध कराए। जिसका प्रयास पहले भी किया जा चुका है और आगे निरंतर जारी रहेगा ।
सफल समुह सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन के बैंकिग की समस्या को देखते हुए मिनी एटीएम से लेकर बड़ी एटीएम मशीनों को सुविधा प्रदान करी। वही बायो डीजल के क्षेत्र में प्रमुखता से कदम रखते हुए देश के विकास में भी भागीदार बना। साथ ही मीडिया के क्षेत्र में कुशीनगर जनपद से शुरुआत कर आज देश के दो प्रदेश उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रिंट और डिजिटल मीडिया में अग्रणी भुमिका निभा रहा है। देश के चार बड़े प्रदेशों में सफल सेवा केंद्र लोगो के सहयोग में तत्पर है।
एक बार फिर सफल समुह आम जन के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कुशीनगर जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र के दाहुगंज बाजार में सफल हॉस्पिटल की शुरुआत कर रहा है।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ पी एन राय, डॉ रवि राय और डॉ खान ने लगभग दो सौ से ऊपर मरीजों को उनके रोग से सम्बन्धित चिकित्सकीय परामर्श दिया। साथ ही हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर से मरीजों को दवाईयों पर अतिरिक्त छुट भी प्राप्त हुआ।
उद्घाटन के अवसर पर डॉ अजय राय, डॉ मेराज, न्यू लाइफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजकुमार सैनी, डॉ विवेक गिरी, डॉ जे डी अंसारी, डॉ संदीप, डॉ सुभाष राय, सेवरही केनोनियन के डायरेक्ट गुड्डू शुक्ला, अभिप्रियम ग्रुप के सीईओ अभिषेक मिश्रा, अनुज राय, समाजसेवी प्रवीण शाही, मिथुन ठाकुर , शैलेन्द्र ठाकुर, जितेन्द्र श्रीवास्तव, दुर्गेश सिंह, गिरजेश सिंह, राकेश कुशवाहा, राजीव श्रीवास्तव, मनोज राय इत्यादि थे।