ओबरा नवनिर्मित तहसील बनवाने को लेकर अधिवक्ताओं में आपसी मतभेद

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

ओबरा तहसील को लेकर बिल्डिंग कहां बनेगी इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है । इस मामले में दो पक्ष हो गए हैं । एक पक्ष चाहता हैं कि ओबरा तहसील के लिए पहले से प्रस्तावित भूमि पर ही निर्माण कराया जाय जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा है । इसी को लेकर क्षेत्रीय अधिवक्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन सौपकर प्रस्तावित भूमि पर ही निर्माण कराने की मांग करते हुये अधिवक्ता रामप्रकाश गुप्ता, विनोद महाजन, श्यामराज,राजेंद्र प्रसाद कमला प्रसाद, सम्पूर्णानन्द, सुरेश सिंह, मान सिंह समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने कहा की विकास खण्ड कोन समेत सभी वादकारियों के लिए डाला हाइवे पर तहसील मुख्यालय का निर्माण होने से सभी को लाभ मिलेगा, ओबरा मे निर्माण का मांग कुछ लोगों का स्वार्थ होना बताते हुये ओबरा तहसील का निर्माण पहले से प्रस्तावित भूमि पर ही निर्माण कराने का पूरजोर मांग किया है।वहीं ओबरा तहसील ओबरा विधानसभा में बने इसकी मांग व समर्थन में चल रहे धरना प्रदर्शन के चौथे दिन धरना स्थल पर तहसील ओबरा प्रांगण में मनोज कुमार पाठक एडवोकेट व गजेंद्र कुमार यादव एडवोकेट धरना मंच पर बैठे और इनका माल्यार्पण वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी शुक्ला द्वारा किया गया । इस अवसर पर सोनांचल बार के अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा एडवोकेट व महामंत्री अनिल कुमार मिश्रा एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता कपूरचंद पांडे रमाशंकर सिंह यादव पुष्पराज पांडे, एसके चौबे, सत्यदेव पांडे, कमलेश कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार पांडे, राजकुमार पांडे ,अवधेश अग्रवाल, विनोद गुप्ता, हरिओम सेठ, हरेंद्र सिंह, नसीम खान ,चंद्र प्रकाश शुक्ला, एस के जैन, अंजुली सिंह, नैन्सी प्रकाश व अन्य अधिवक्ता और छात्र नेता विजय शंकर यादव व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गोयल, आलोक भाटिया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, नूर मोहम्मद, बृजभान अग्रवाल व भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश पांडे आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *