सफल समाचार
शेर मोहम्मद
खुखुंदू। थाना क्षेत्र के नरौली संग्राम मोड़ के समीप शनिवार रात एक अनियंत्रित लग्जरी कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरी तरफ जाकर एक अन्य कार से टकरा गई। जिससे दोनों गाड़ियों में सवार चालक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल भेजवाया गया। जहां इलाज के दौरान एक चालक ने दम तोड़ दिया। उधर, दुर्घटना के बाद हाइवे सड़क पर काफी देर तक जाम लगी रही। पुलिस ने सड़क से वाहनों को हटवाकर आवागमन चालू कराया।
भटनी थाना क्षेत्र के नोनापार निवासी विष्णु यश तिवारी के परिवार शादी की तैयारी चल रही है। आगामी 24 नवंबर को उनके यहां तिलक का कार्यक्रम है। शनिवार को वह बेहरा डाबर निवासी अपने चालक बिजली यादव के साथ अपनी कार से बहन बिन्नी तिवारी और गांव के हर्ष तिवारी को लेकर देवरिया बाजार करने गए थे। उधर से लौटते समय रात हो गई।चालक कार लेकर अभी देवरिया-सलेमपुर हाइवे पर नरौली संग्राम गांव के समीप ही पहुंचा था कि दूसरी तरफ से आ रही लग्जरी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए आकर कार से भिड़ गई और कार को घसीटते हुए सौ मीटर पीछे तक ले गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां इलाज के दौरान चालक बिजली यादव की मौत हो गई। विष्णु यश और बिन्नी तिवारी का इलाज देवरिया एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। जबकि हर्ष तिवारी को डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है। उधर, लग्जरी कार में सवार सिकंदर पुर बलिया निवासी उदय प्रताप यादव और गोपालगंज बिहार निवासी जय सिंह भी घायल हुए हैं। एसओ गोपाल प्रसाद राजभर ने बताया कि दोनों वाहनों में सवार सभी लोग चोटिल हुए थे। सभी घायलों को अस्पताल भेजवा दिया गया। जहां इलाज के दौरान चालक बिजली यादव की मौत हो गई है