सफल समाचार
विश्वजीत राय
एटीएम मशीन से पैसा निकालने आये ग्राहकों को बातों में उलझाकर मदद करने के बहाने पासवर्ड देखकर धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर मौके पर ही POS मशीन के माध्यम से आंनलाइन पैसा ट्रांन्सफर कर अवैध रुप से धन अर्जित करने वाले अन्तर्राज्जीय गैंग का शातिर साइबर ठग गिरफ्तार मौके से 21 अदद एटीएमकार्ड, 13 अदद सीमकार्ड, POS मशीन, एक अदद लग्जरी वाहन, नगद 22000 रूपये व 1,51,375/- रुपये POS मशीन में फ्रीज आदि बरामद-
दिनांक 08.11.2022 को थाना कसया व साइबर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विशुनपुरा कट एनएच 28 के पास से मुखबिर की सूचना पर भोले-भाले लोगो से धोखाधड़ी से एटीएम बदल कर POS पेटीएम मशीन से मौके पर ही संचालित फर्जी एकाउंटो में ग्राहको का पैसा ट्रांसफर करने वाला शातिर साइबर ठग जॉनी शासी पुत्र महावीर शासी नि0 मकान न0-5/52 जी ब्लाक फ्रेन्सी क्लब सुल्तानपुरी थाना सुल्तानपुरी पुरानी दिल्ली को गिरफ्तार कर उसके 01 अदद अपराध में प्रयुक्त स्कैचर मशीन (एटीएम मशीन से सम्बन्धित), एक अदद पेटीएम का POS मशीन, 21 अदद एटीएम कार्ड भिन्न भिन्न बैंको के, 13 अदद फर्जी सिम व अपराध में प्रयुक्त, 05 अदद मोबाईल फोन, 02 अदद जोड़ा कूटरचित नम्बर प्लेटे, 01 अदद अपराध में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर चार पहिया वाहन, नगद 22000 रूपये व 1,51,375/- रुपये POS मशीन में फ्रीज कराये हुए की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1047/2022 419/420/467/468/471/120बी/406 भादवि व 66(C)(D) आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का तरीका-
1- अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग एक चार पहिया वाहन से दिल्ली से मुजफ्फरनगर हापुड़ लखनऊ गोरखपुर होते हुए एक साथ निकलते हैं और रास्ते में पड़ने वाले एटीएम बूथ जिस पर भीड़भाड़ हो, वहां पर जाकर लाइन में खड़े हो जाते हैं और वहां पहले से लाइन में खड़े व्यक्ति को बातों में उलझा कर उनके एटीएम का पासवर्ड देख लेते हैं और मदद करने के बहाने से धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर उनको दूसरा एटीएम कार्ड दे देते हैं। फिर तुरंत ही गाड़ी में रखे POS मशीन के माध्यम से उस एटीएम का पूरा पैसा दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं।
2- पूछताछ में यह भी बताया कि रास्ते में पड़ने वाले एटीएम बूथ जिस पर भीड़भाड़ कम होता है। वहां पर हम लोग एटीएम मशीन में जहां से पैसा निकलता है वहां पर पीतल से बना एक एटीएम स्ट्रेचर लगा देते हैं जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने आता है तो एटीएम से पैसा निकलने के पूरे प्रोसेस के बाद एटीएम स्क्रैचर लगा होने के कारण वह पैसा उसी स्क्रैचर में फंस जाता है जिसको हम लोग बाद में जाकर स्क्रैचर को बाहर निकाल कर के पैसा अपने कब्जे में ले लेते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-जॉनी शासी पुत्र महावीर शासी उम्र करीब 24 वर्ष नि0 मकान न0-5/52 जी ब्लाक फ्रेन्सी क्लब सुल्तानपुरी थाना सुल्तानपुरी पुरानी दिल्ली।
विवरण बरामदगी-
1- 01 अदद अपराध में प्रयुक्त स्कैचर मशीन (एटीएम मशीन से सम्बन्धित)
2- एक अदद पेटीएम का POS मशीन
3- 21 अदद एटीएम कार्ड भिन्न भिन्न बैंको के
4- 13 अदद फर्जी सिम व अपराध में प्रयुक्त
5- 05 अदद मोबाईल फोन
6- 02 अदद जोड़ा कूटरचित नम्बर प्लेटे
7- 01 अदद अपराध में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर चार पहिया वाहन
8- नगद 22000/- रूपये
9- 1,51,375/- रुपये POS मशीन में फ्रीज कराये हुए
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1-प्र0नि0 श्री मनोज कुमार पन्त साइवर सेल जनपद कुशीनगर
2-व0नि0 श्री हरेराम सिंह यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 श्री आदित्य शाहू थाना कसया जनपद कुशीनगर
4-का0 संजय यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
5-का0 संजय गुप्ता थाना कसया जनपद कुशीनगर
6-का0 कृष्ण कुमार पाण्डेय थाना कसया जनपद कुशीनगर
7-का0 विजय कुमार चौधरी साइबर सेल कुशीनगर
8-का0 चन्द्रभान वर्मा साइबर सेल कुशीनगर
9-का0 अनिल यादव साइबर सेल कुशीनगर
10-का0 प्रशांत मिश्रा साइबर सेल कुशीनगर
11.म0कां0 नेहा यादव साइबर सेल कुशीनगर