बाल दिवस के सुअवसर पर मेधावी छात्र/ छात्राओं को ट्रस्ट द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया जायेगा सम्मानित

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफ़ल समाचार अजीत सिंह

-सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट की नवंबर माह की मासिक बैठक में लिया गया निर्णय।

सुकृत -सोनभद्र जनपद के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” के केंद्रीय कार्यालय पर ट्रस्ट की मासिक बैठक आज दिनांक 12 नवंबर 2022 को समय दोपहर 3 बजे से ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले माह के कार्यों की समीक्षा की गई।बैठक को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने यह प्रस्ताव रखा कि आगामी ‘बाल दिवस’ (14 नवंबर 2022) के शुभ अवसर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश परीक्षा सत्र 2021-22 में मंडल विन्ध्याचल व वाराणसी के मेधावी व प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को जिनका प्राप्तांक/ परीक्षाफल 90 प्रतिशत या इससे ऊपर है, उन्हें ट्रस्ट द्वारा संस्था के केंद्रीय कार्यालय पर (सुकृत, रार्वटसगंज, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश, भारत) समय- दोपहर 2:00 बजे से प्रशस्ति – पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जो छात्र व छात्रा (जनपद-सोनभद्र को छोड़कर) अन्य जनपद से आते हैं, उन्हें संस्था द्वारा ऑनलाइन प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
नोट -:मेधावी छात्र-छात्राओं को अपने अंकपत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, संपर्क-सूत्र ,व्हाट्सएप नंबर व फोटो, ट्रस्ट के इमेल आई- sonbhadramanavsewaashramsukrit@gmail.com व व्हाट्सएप नंबर – 9935694130 पर आवश्यक दस्तावेज दिनांक 13 नवंबर 2022 को समय शाम 6:00 बजे तक भेजना अनिवार्य होगा।अंत में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ प्रधान ट्रस्टी गौतम विश्वकर्मा के द्वारा बैठक के समापन की घोषणा की गई।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, राधिका यादव जिला सचिव सोनभद्र महिला मंच, सदस्य गण सूरज मणि, पंकज कुमार, मदन लाल यादव, तथा सरवरे अख्तर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *