सफल समाचार
शेर मोहम्मद
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित बाईपास मार्ग में फेरबदल किया गया है। अब बैतालपुर की जगह बाईपास मार्ग सिरजम के पास से निकल कर देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर मुंडेरा गांव के पास पहुंचेगा। राष्ट्रीय राज मार्ग 727 ए 37 गांवों से गुजरेगा। इसके हो जाने से शहर में बड़े वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।
अब बैतालपुर के पास से नहीं, देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर स्थित सिरजम गांव के पास से नए बाईपास मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। करीब 22.270 किलोमीटर के इस मार्ग के निर्माण के लिए 37 गांवों की भूमि किसानों से ली जाएगी। इसके निर्माण के लिए प्राधिकारी गांवों की अधिसूचना तैयार कर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजेंगे। इसके होने से आने जाने वाले वाहनों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।
इन गांवों से होकर गुजरेगा मार्ग
प्रस्तावित बाईपास मार्ग मुंडेरा, सुकरौली, अहिलवार बुर्जुग और खुर्द, धनौती, कचुआर, देवरिया मीर, चकरवा धूस, घटैलागाजी और चेती, पकड़ी बुजुर्ग, पगरा परसिया, रामपुर खुर्द, कुसम्हा वेलवा, गोबराई, धनौती खास, पोखरभिंडा, भगौतीपुर, गौरा, भीमपुर, परसा बरवां, जैतपुरा, मुंडेरा, बांसगांव बुजुर्ग, धतुरा, बरारी, सझवा, बलुआ, बैतालपुर, गुड़री, इटवा, सिरजम खास सहित अन्य तप्पा की भूमि से होकर गुजरेगा।
शहर मे नहीं होगा बड़ी गाड़ियों का जाम
गोरखपुर, बिहार, आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, कुशीनगर सहित अन्य जनपदों को जाने वाले वाहन शहर के सिविल लाइंस मार्ग से होकर हर रोज जाते हैं। विभागीय अफसरों के अनुसार इस मार्ग से 40 से पचास हजार वाहनों का आना-जाना होता है। वाहनों की संख्या दिनों बढ़ने से सिविल लाइंस मार्ग दबाव बढ़ता जा रहा है। बाईपास मार्ग बनने पर इस मार्ग पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। इससे जाम भी नहीं लगेगा।
प्रस्तावित बाईपास मार्ग में बदलाव किया गया है। अब सिरजम से बाईपास मार्ग बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अधिसूचना तैयार की जा रही है। इसके बाद सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजी जाएगी।
–सौरभ सिंह, एसडीएम सदर