सफल समाचार अजीत सिंह
ओबरा/सोनभद्र। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है नगर पंचायत ओबरा के वार्ड-11 के सभासद आनंद जायसवाल ने। कोई भी राजनीतिक इतिहास नहीं और न ही राजनीतिक परिवेश से ताल्लुक रखने वाले, फिर भी आनंद जायसवाल ने जो कर दिखाया वो सबकी बूते की बात नहीं। बात की जाये वार्ड-11 की तो जो विकास की इबारत पिछले 5 वर्षों के दौरान देखने को मिली वो इससे पहले कभी नहीं देखने को मिला। ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत मेन मार्केट चोपन रोड वार्ड-11 पर रोड के किनारे पटरियों पर खड़ंजा बिछाने को लेकर वार्ड-11 के सभासद आनंद जायसवाल ने ओबरा अधिशासी अधिकारी अमित सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष प्राणमती देवी को बोर्ड बैठक में लिखित अवगत कराया था। उसी के परिणाम स्वरूप वार्ड 11 एवं चोपन रोड पटरियों पर खड़ंजा बिछाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। सभासद आनंद जायसवाल ने नगर पंचायत को फिर से अवगत कराया जो खड़ंजा बिछाने का टेंडर प्रक्रिया कार्य अधूरा रह गया है। उसे तत्काल रूप से बैरियर तक किया जाए अन्यथा समाज हित के लिए जन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटूंगा। सभासद आनंद जायसवाल ने बताया जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना हम लोगों का मौलिक कर्तव्य है और हम सब इस कर्तव्य को बखूबी निभाएंगे।वहीं सभासद आनंद जायसवाल ने अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर वार्ड में निवास करने वाली जनता के साथ-साथ ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। बताते चलें कि चोपन रोड वार्ड-11 सभासद आनंद जायसवाल ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते हुए क्षेत्र में इंडिया क्लॉथ हाउस के सामने से लेकर थाने चौराहे तक डामरीकरण रोड नव निर्माण कराया। जिसका उद्घाटन ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासद द्वारा नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। रोड बन जाने से क्षेत्र की जनता के साथ-साथ नगर के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। इन सब कार्यों के लिए सभासद आनंद जायसवाल ने कहा कि, जितना सम्मान क्षेत्र की जनता और जितना प्यार हमे सबसे मिला उसके लिए वार्ड रहवासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। बिना बड़ों के आशीर्वाद के विकास कार्य कराना सम्भव नहीं।