राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन में वादों का किया गया निस्तारण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार
अजित सिंह
सोनभद्र

दिनांक 12-11-2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ माननीय न्यायमूर्ति श्री गौतम चौधरी (प्रशासनिक न्यायमूर्ति) सोनभद्र द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री गौतम चौधरी ने राष्ट्रीय लोक अदालत के शुभारंभ के बाद सभी न्यायिक अधिकारी गण व अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत वादकारियों के लिए वरदान है जिसमें मामले सुलह समझौते के आधार पर समाप्त किए जा सकते हैं एवं छोटे मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाता है।

लोक अदालत में कुल 48091 वादों का निस्तारण किया गया।वहीं 18 करोड़ 51 लाख 82 हजार 519 रुपये बकाया जमा कराया गया।

माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने कहा कि लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिवक्ताओं की भूमिका और जी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि वह वादकारियों व न्यायालय के बीच की कड़ी है लोक अदालत का सबसे बड़ा गुण निशुल्क तथा त्वरित न्याय विवादों के निपटारे का वैकल्पिक माध्यम है, इसका उद्देश्य है कि देश का कोई भी नागरिक आर्थिक या किसी अक्षमता के कारण न्याय पाने में वंचित ना रह जाए इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य ‘न्याय सबके लिए” हैं।

इसके अतिरिक्त माननीय न्यायमूर्ति श्री गौतम चौधरी प्रशासनिक न्यायमूर्ति सोनभद्र ने कहा कि असहाय वृद्ध जनों के प्रति सामाजिक चुनौतियां जटिल हो जाती हैं ऐसे में असहाय वृद्धि जनो का सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर और स्वावलंबी होना आवश्यक है। माननीय न्यायमूर्ति द्वारा असहाय वृद्धजन को गर्म कंबल प्रदान किया गया कंबल प्राप्त कर असहाय वृद्धजन के चेहरे खिल उठे

इस दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र श्री अशोक कुमार यादव प्रथम,श्री संजीव कुमार त्यागी प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय,श्री संजय हरीश शुक्ला पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण,श्री खलिकुज्ज्मा प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, श्री एहसान उल्लाह खान विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी,श्रीमती निहारिका चौहान विशेष न्यायाधीश पोक्सो,नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं समस्त न्यायिक अधिकारी व विद्वान अधिवक्ता गण उपस्थित रहे साथ ही साथ विभिन्न न्यायालयों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किए गए मामलों का विवरण निम्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *