सफल समाचार अजीत सिंह
ओबरा। सोनांचल बार एसोसिएशन के अगुआई में ओबरा विधान सभा क्षेत्र में ओबरा तहसील के भवन के स्थायी निर्माण होने को लेकर रविवार को धरने के तेरहवें दिन ओबरा नगर के मुख्य मार्गो पर हाथ में काली पट्टी बांधकर और तिरंगा के साथ शांति मार्च निकाला गया।जिसके साथ ही जल्द एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री व कमिश्नर मिर्जापुर से मिलकर ज्ञापन देगा। ओबरा विधान सभा के अन्तर्गत तहसील भवन का स्थायी निर्माण हो इस पर सभी उपस्थित लोगों द्वारा अंतिम दम तक लड़ने की बात कही गई। वही खैरटिया सहीत कई पार्टी के लोगों ने अपना जन समर्थन देकर हौसला बुलंद किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल,अनुराग त्रिवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखनऊ बार एशोसिएशन,सामाजिक कार्यकर्ता विजय शंकर यादव, रमेरा यादव समाज सेवी आंनद पटेल दयालु,के के पांडेय,बार अध्यक्ष रमेश मिश्रा, एडवोकेट,महामंत्री अनिल मिश्रा,रमाशंकर यादव, कपूर चंद पाण्डे, अर्जुन शर्मा, एस0के0जैन, अनिल चौधरी, संजय कुमार, पुष्पराज पांडेय,एस0 के0 चौबे, उमेश चंद्र शुक्ला, अनिल कुमार चौधरी, हरिओम सेठ, गजेंद्र यादव, कौशल पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, मो0 सलीम कुरैसी, रामपाल सिंह, बुद्धि नाथ जैसवाल, सुशील पाण्डेय जय नाथ गिरी,हरेंद्र गुप्ता,सुरेंद्र नाथ जौहरी,मिथलेश तिवारी, मनीष मिश्रा, राजेश गौतम,पंकज राव, रमेश सिंह, श्रमिक नेता हरदेव तिवारी, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नंदलाल पांडेय,व्यापर मंडल संरक्षक आलोक भाटिया धर्मराज सिंह डा ० ऐके पांडेय सुनील तिवारी पेंशनर्स परिषद अध्यक्ष महंगी प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, भोला कन्नौजिया, शिवदत्त दुबे, अमीत गुप्ता आनन्द जयशवाल अलीशेर , अमरजीत भारती, दिनेश भारती, अंकुश कुमार, हनी रंधवा, रोहित कुमार, संजय कनौजिया, शेखर लाइट, आकाश कुमार, संजय भारती, मनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।