सफल समाचार
शेर मोहम्मद
लार थाना क्षेत्र के मंगरइचा गांव निवासी अंकित उर्फ सोनू (25) पुत्र सुरेंद्र कुशवाहा करीब पांच साल से शहर के भिखमपुर में रोड में स्थित बुआ के घर रहते थे। सोमवार को वाराणसी में एक निजी बैंक में साक्षात्कार के लिए जाना था।
परिजनों के अनुसार रविवार की दोपहर में अंकित पिता के साथ जूता खरीदने के लिए बाजार जाने वाला था। इसी बीच किसी दोस्त का फोन आने पर वह उसके पास चला गया। कुछ देर बाद पिता ने फोन किया तो थोड़े देर बाद घर आने की बात कही। उसके बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। रात में अचानक तबीयत खराब होने पर दोस्तों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सुबह करीब चार बजे उसकी मौत हो गई।
घर पर सुबह सात बजे पहुंचे दो दोस्तों ने अंकित की तबीयत खराब होने की जानकारी परिजनों को दी। अस्पताल पहुंचे परिजन तो पता चला कि उसकी मौत तीन घंटे पहले हो गई है। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। कोतवाल कपिल देव चौधरी ने बताया कि कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही है। जांच होने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा।