सफल समाचार
विश्वजीत राय
हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली में मंगलवार को एक महिला ने अपने पति को गैर महिला के साथ बंद कमरे में पकड़ लिया। युवक की पत्नी ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर हंगामा किया। मामले की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस, युवक और उसकी महिला मित्र को लेकर जब थाने गई, तब मामला शांत हुआ।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक महिला सुकरौली में किराए की मकान में रहती है। उसका पति विदेश रहता है। इस महिला का प्रेम संबंध क्षेत्र के एक शादीशुदा युवक संग चल रहा है। दोनों चोरी छिपे एक दूसरे मिलते जुलते रहते हैं। मंगलवार को महिला का प्रेमी उससे मिलने पहुंचा। इसकी भनक प्रेमी की पत्नी को लग गई। कुछ लोगों संग पति की तलाश करती हुई वह महिला के कमरे पर पहुंच गई। उसने पति और उसकी प्रेमिका को कमरे में रंगेहाथ पकड़ लिया। महिला ने इसकी सूचना डॉयल 112 नंबर दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवक को साथ कोतवाली लेकर चली गई। इस दौरान महिला ने युवती को घर में बंद कर दिया। पति की प्रेमिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद दोबारा आई पुलिस प्रेमिका को कमरे से निकालकर कोतवाली ले गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक गहमागहमी बनी रही। पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए। बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज आशुतोष जायसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस सभी को थाने लाई है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।