फर्जी निकले 8500 मदरसो पर कार्रवाई की तैयारी में अब योगी सरकार

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार
पुनीत राय

सरकार द्वारा कराए गए दो महीने के सर्वेक्षण के बाद जानकारी निकलकर सामने आई है कि प्रदेश में लगभग 8,500 मदरसे राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त किए बिना ही काम कर रहे हैं.

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद का कहना है कि सर्वे के पीछे कोई साजिश नहीं है. मदरसा सर्वे को लेकर अधिकांश लोगों ने सहयोग किया है. योगी सरकार मदरसों का विश्वास जीतने में कामयाब रही है. सर्वे का उद्देश्य मदरसों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है.सर्वेक्षण के अनुसार सबसे अधिक संख्या में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद जिले में चल रहे हैं.

सबसे अधिक गैर मान्यता प्राप्त 550 मदरसे मुरादाबाद जिले में पाए गए हैं, इसके बाद सिद्धार्थ नगर में 525 और बहराइच में 500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं.इफ्तिखार अहमद जावेद के मुताबिक सर्वे का मकसद नए मदरसों की जानकारी प्राप्त करना था. मदरसों में सुबह प्रार्थना में राष्ट्रगान अच्छे से हो रहा है. मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को और अधिक सुविधाएं देने के लिए सरकार ने सर्वे कराया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *