सफल समाचार
मयंक तिवारी
काशीपुर पुलिस ने सार्वजनिक मुनादी कर महल सिंह हत्याकांड के आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ कुर्की इश्तेहार आरोपियों के आवास पर चस्पा कर दिया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के पकड़े नहीं जाने पर जल्द ही उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। पुलिस अगले तीन-चार दिनों में हत्यारोपी शूटरों को ट्रांजिट रिमांड पर काशीपुर ले आएगी।
ग्राम जुड़का निवासी पूर्व ग्राम प्रधान महल सिंह (64) की बीती 13 अक्तूबर को उनके घर में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह एड ने कनाडा में रह रहे हरजीत सिंह उर्फ काले के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। काशीपुर पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 29 अक्तूबर को पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त आपरेशन में दविंदर बंबीहा गैंग के चार शूटर पंजाब के जिला मानसा निवासी साधु सिंह, जगदीश सिंह उर्फ दिशा, मनप्रीत सिंह उर्फ मणि उर्फ चुची, जसप्रीत सिंह उर्फ लॉक को गिरफ्तार किया था। साधु सिंह और मनप्रीत सिंह ने सुखदूल सिंह उर्फ सुखा और अर्शदीप ढल्ला के इशारे पर महल सिंह की हत्या करने की बात कबूली थी। साधु व मंजीत के खिलाफ पंजाब की पटियाला जेल में बी वारंट दाखिल कर दिए हैं। अगले तीन-चार दिनों में पुलिस दोनों शूटरों को ट्रांजिट रिमांड पर ले आएगी।
पुलिस ने महल हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपी हरजीत सिंह काला और उसके पुत्र तनवीर के खिलाफ धारा 82 के तहत कुर्की नोटिस प्राप्त कर लिया है। बृहस्पतिवार को एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी, कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ आरोपी हरजीत काला के गुलजारपुर स्थित आवास पर पहुंचे। कोतवाल ने माइक से आरोपियों के संबंध में मुनादी की। पुलिस ने उनके आवास पर कुर्की इश्तेहार चस्पा कर दिए हैं। सीओ वंदना वर्मा की मौजूदगी में महल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ चीमा चौराहा और एमपी चौक पर भी मुनादी की गई।