सफल समाचार गणेश कुमार
सहायक आयुक्त ( खाद्य ) – II, सोनभद्र, सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में लसड़ा स्थित एक साइस मिल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चावल में मिलावटी के सन्देह पर खाद्य पदार्थ चावल का नमूना
संग्रहित किया गया तथा चावल की बोरी पर बैच नम्बर पैकिंग डेट न होने के कारण चावल के कुल 96 बोरी ( 2494 किलो ग्राम) सीज किया गया, जिसका मूल्य 190736.00 रूपये है। फर्म में सिड्यूल-4 का
अनुपालन करने हेतु निर्देशित करते हुए खाद्य कारोबारकर्ता को नोटिस जारी किया गया। संग्रहित नमूने को जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक को भेजा जा रहा है। खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मयंक शंकर दूबे, श्री प्रमोद
कुमार सोनकर, श्री शरद पाल, शामिल थें।