सफल समाचार
विश्वजीत राय
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की अनुसूचित जाति की एक युवती का धर्म परिवर्तन कर अपहरण करने का आरोप लगाकर तहरीर देने के मामले में पुलिस ने 19 माह बाद न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ अपहरण और दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
युवती के पिता की तरफ से तहरीर में बताया गया था कि गांव के दूसरे वर्ग का एक युवक 17 मार्च 2021 को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसका धर्म परिवर्तन कर गायब करने की तहरीर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के अंदेशा में निरुद्ध कर दिया। युवती के पिता ने थाने से न्याय न मिलते देख एससी एसटी विशेष न्यायालय पडरौना में चार अक्तूबर 2021 को वाद दाखिल कर किया।
उन्होंने अपनी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने और धर्म परिवर्तन कर गायब करने तथा उलाहना देने पर घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया था। न्यायालय ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अवगत कराने का आदेश दिया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने छह लोगों पर अपहरण, दलित उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि घटना काफी पुरानी है। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।