सफल समाचार
मयंक तिवारी
इंटरार्क कंपनी में चल रहे श्रमिकों के आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को कंपनी के गेट पर होने वाली मजदूर किसान महापंचायत में भाग लेंगे। महापंचायत के चलते पुलिस-प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की है। कंपनी के गेट पर महापंचायत के लिए विशाल मंच बनाया जा रहा है।
बता दें कि कंपनी के गेट पर पिछले 455 दिनों से श्रमिक हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इनके समर्थन में किसान यूनियन भी आ गई हैं और चार अक्तूबर को कंपनी के गेट पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने समस्या के समाधान का प्रयास किया था। इस दौरान श्रमिकों और कंपनी के बीच किसान क्यों आए इस पर कंपनी की ओर से नाराजगी जताई गई और समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
फिर टिकैत ने किसान नेताओं की मौजूदगी में घोषणा की कि अब इस आंदोलन को गाजीपुर बॉर्डर वाले आंदोलन की तरह बदला जाएगा। यहां पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से टेंट बनाकर ट्रॉलियां पहुंचेंगी और समस्या के समाधान के बाद ही लौटेंगी। श्रमिकों ने बताया कि संगठन को समर्थन देने के लिए आ रहे किसानों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि चार हजार से अधिक किसान ट्रॉलियों से यहां पहुंचेंगे।