सफल समाचार गणेश कुमार
सोनभद्र :डाला के रामलीला मैदान में चल रही रासलीला में नरसी भात लीला का मंचन हुआ। इसके जरिए बताया कि भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों की मदद करते हैं।शुक्रवार की रात रासलीला के दौरान दिखाया कि द्वापर युग में राधा, राजा मुचकुंद को आदेश हुआ कि वह कृष्ण की भक्ति को आगे बढ़ाएं। तब जूनागढ़ के महाराजा मुचकुंद ने नरसी भगत का जन्म लिया। उसके दरिद्रता को समाप्त करने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने उसकी पुत्री रामा को अनेकों उपहार देकर विदा किया। लीला के मंचन के दौरान भक्तों ने बड़ी संख्या में दान दक्षिणा दिए। इस अवसर पर जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डू पटेल, मनोज चौरसिया, राजवंश चौबे नीरज पाठक,गिरीश तिवारी,जगदीश तिवारी, मनोज शुक्ला, सुधीर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।