थाना को0 पडरौना पुलिस द्वारा 06 जरिकैन में 100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब (कीमत लगभग 1,20,000/- रु0) व अबैध शराब बनाने के उपकरण के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
विश्वजीत राय

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.11.22 को थाना कोतवाली पड़रौना पुलिस द्वारा ग्राम सिंघापट्टी मुसहर टोली में दविश के दौरान 06 जरिकैन मे 100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब (कीमत लगभग 1,20,000/- रु0), 500 ग्राम नौसादर, 02 किग्रा यूरिया व अबैध शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी तथा मौके पर कुल 5 कुन्टल लहन नष्ट किया गया तथा मौके से 2 नफर अभियुक्तों 1-गुड्डू पुत्र मोतीचन्द्र साकिन मुसहर पट्टी रौजा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, 2-जनार्दन मुसहर पुत्र रामअवतार साकिन मुसहर टोला सिंगापट्टी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर क्रमश: मु0अ0सं0 699/22 धारा 272 भादवि व 60/63 आबकारी अधि0 व मु0अ0सं0 459/22 धारा 272 भादवि व 60/62 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-गुड्डू पुत्र मोतीचन्द्र साकिन मुसहर पट्टी रौजा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2-जनार्दन मुसहर पुत्र रामअवतार साकिन मुसहर टोला सिंगापट्टी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

बरामदगी का विवरणः—
1-06 जरिकैन में 100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब (कीमत लगभग 1,20,000/- रु0), एक पैकेट मे 500 ग्राम नौसादर, एक पैकेट मे 02 किग्रा यूरिया, अबैध शराब बनाने के उपकरण तथा मौके पर कुल 5 कुन्टल लहन नष्ट किया गया।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्री राजप्रकाश सिंह थाना को0 पडरौना
2.उ0नि0 श्री धर्मदेव चौधरी थाना को0 पडरौना
3. उ0नि0 श्री वेद प्रकाश सिंह थाना को0 पडरौना
4. उ0नि0 श्री रामचन्द थाना को0 पडरौना
5.का0 राहुल कुमार थाना को0 पडरौना
6. का0 दीपक सरोज थाना को0 पडरौना
7. का0 देवेश राय थाना को0 पडरौना
8. का0 बृजेश गुप्ता थाना को0 पडरौना
9. का0 संदीप मौर्य थाना को0 पडरौना
10. का0 अमरजीत यादव थाना को0 पडरौना
11. का0 देवीदीन चौहान थाना को0 पडरौना
12. म0का0 उमा मौर्य थाना को0 पडरौना
13. म0का0 पूर्णिमा मिश्रा थाना को0 पडरौना
14. म0का0 नीतू गुप्ता थाना को0 पडरौना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *