सफल समाचार अजीत सिंह
चोपन- सोनभद्र जनपद चार राज्यों का सीमावर्ती जिला है जो मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्यों से जुड़ता है। सोनभद्र जिले के कुछ क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आते हैं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिएं चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने शनिवार को दोपहर बाद सर्च ऑपरेशन चालू किया एसओ ने अलउर गुर्दा के जंगलों का निरीक्षण किया इसके बाद फोर्स के साथ सटे जंगलों में कांबिंग की संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में भी पूछताछ की कहा कि अगर कोई किसी भी तरह का प्रलोभन देकर समाज के मुख्यधारा से भटकाने का प्रयास करें तो उसके बारे में अविलंब सूचना पुलिस प्रशासन को दें ताकि उनके खिलाफ त्वरिति आवश्यक कार्यवाही की जा सके थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ गरीबों को दिलाने का भी कार्य कर रही है अगर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो पुलिस को मित्र समझकर बताएं ताकि उसका समाधान किया जा सके अलउर गुर्दा इलाके जंगलों में कांबिंग किया नक्सल प्रभावित क्षेत्र को चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए कांबिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध रूप से जंगल में चरवाहे भी दिखे पूछताछ करने पर पता चला कि वह स्थानीय निवासी है जिसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया कांबिंग के दौरान ऐसो द्वारा जनता को जागरूक करने का भी कार्य किया गया।