केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार गुजरात पहुचे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, सुरत मे की जनसभा

देश विदेश

सफल समाचार
पुनीत राय

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार श्री ए के शर्मा गुजरात विधानसभा के चुनाव में प्रचार हेतु आज सूरत आए।

उत्साही कार्यकर्ताओं और शुभेच्छुओं ने उनका सूरत पहुँचने पर ज़ोरदार स्वागत-सम्मान किया।श्री शर्मा ने सबका धन्यवाद किया।

उन्होंने पहुँचते ही कार्यकर्ताओं का उत्साह का बढ़ाते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सब मिलकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।

शाम को उन्होंने सूरत शहर की 164-उधना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री मनुभाई पटेल के पक्ष में हज़ारों लोगों की संख्या एवं गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री नितिन पटेल जी एवं पूर्व मंत्री श्री नरोत्तम पटेल जी की उपस्थिति में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।

उनके बोलने के पहले श्री नितिन पटेल जी ने श्री शर्मा के बारे में अपने स्वयं के उम्दा संस्मरण सुनाए जब वो उनके गृह जनपद मेहसाणा के DM थे। उसके बाद मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में श्री शर्मा के गुजरात और देश के लिए किए गए प्रयासों की भी उन्होंने प्रशंसा की।

श्री पटेल ने श्री शर्मा द्वारा गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों और योजनाओं में प्रत्यक्ष योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

श्री शर्मा ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के योगदान को विशेष रूप से गुजरात एवं सूरत के लोगों की याद कराया।

उन्होंने उत्तर भारतीय समाज को विशेष कहा कि जिस प्रकार गुजरात ने उनको सम्मान दिया है वैसे ही आप लोग माननीय प्रधानमंत्री जी का साथ दीजिए। यही विकास अब उत्तर भारत सहित पूरे देश में हो रहा है।

कांग्रेस के बड़े नेताओं की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपनी सभ्यता-संस्कृति और अपने महानुभावों और संस्थाओं के बारे में तनिक भी ज्ञान नहि है वो लोग अनर्गल टिप्पणियाँ करते घूम रहे हैं।

आप के बारे में उन्होंने कहा कि किसी ने उनको ठग कहा है वो ठीक ही लगता है। क्योंकि इन लोगों ने दिल्ली की जनता को ठगा है। दिल्ली की मूलभूत समस्यायें जैसी की तैसी पड़ी हैं आप
के शासन काल में।

वहीं उन्होंने सूरत की पूर्व की गंदगी, कच्छ के भूकम्प, उत्तर गुजरात सहित गुजरात की जलसमस्या जैसी ऐतिहासिक समस्याओं के बारें में अपने प्रत्यक्ष अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि ये सारी समस्यायें अब भूतकाल बन गई हैं।

उन्होंने कहा कि जहां श्री मोदी बार बार कहते थे की पहले गुजरात की सेवा करनी है। वहीं आप के नेता 49 दिन में ही अपनी महत्वाकांछा के चलते जनादेश का अपना किया। फिर भी दिल्ली ने उनका साथ दिया। लेकिन दिल्ली की हर समस्या के लिए ये लोग सिर्फ़ केंद्र सरकार को दोष दे देता हैं। वहाँ रहकर समस्याओं का निराकरण नहि करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *