सफल समाचार
शेर मोहम्मद
खुखुंदू थाना क्षेत्र के कोल्हुआ की रहने वाली कुमावती देवी (57) बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गई थीं। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई। घटना के समय वह अपने बेटे के साथ बहू से मिलने भिंगारी बाजार जा रही थीं। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मची है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। हालांकि, घटनास्थल भाटपार रानी थाना क्षेत्र में है।
कोल्हुआ निवासी मृतक कुमावती देवी (57) के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। उनके तीन बेटे योगेंद्र प्रसाद, चंद्रभान प्रसाद और उदयभान प्रसाद हैं। सभी मुंबई में रहते हैं। इन दिनों उदयभान घर आ हुए हैं। उन्हें फिर से परिवार के साथ मुंबई निकलना था। बृहस्पतिवार को उदयभान मायके में रह रही पत्नी सुमन देवी से मिलाने के लिए बाइक से लेकर मां कुमावती देवी को भिंगारी बाजार जा रहे थे।
वह बाइक लेकर अभी भाटरपारानी-भिंगारी बाजार मार्ग पर चौथिया के समीप पहुंचा था कि पीछे से किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी कुमावती देवी नीचे सड़क पर गिरकर घायल हो गईं।
उन्हें सलेमपुर सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। बेटे उदयभान ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है। एसओ गोपाल प्रसाद राजभर ने बताया कि घटना स्थल भाटपाररानी थाना क्षेत्र में हुआ है। मुकदमे की कार्रवाई उसी थाने में होगी।