सफ़ल समाचार अजीत सिंह
ओबरा-दिनांक 21 अक्टूबर2022 को जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र कार्यालय पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र द्वारा प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया था जिसमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायत बेलछ में टेढ़ुवा नाला पर केरवा बांध का निर्माण किए जाने आदिवासी क्षेत्र के मजदूरों किसानों की कच्ची सड़कों को पक्की सड़क कुल 11 सड़कों का निर्माण किए जाने एवं टूटी हुई सड़कों का नवीनीकरण किए जाने आदिवासी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुगैल ग्राम पंचायत पनारी ग्राम पंचायत बेलहथी ग्राम पंचायत बैलछ मैं इंटरमीडिएट कॉलेज खोले जाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत पनारी ग्राम पंचायत बेलछ ग्राम पंचायत बिलहथी मैं खोले जाने वाणिज्यिक संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों का परिचय पत्र एवं साप्ताहिक बंदी किए जाने सरकारी सस्ते गले की दुकानें काफी दूरी होने के कारण नजदीक में खोले जाने मतदान केंद्र को नजदीक किए जाने विद्युतीकरण एवं विद्युत बिल के सुधार किए जाने रेणुका पार आदिवासी क्षेत्र के रेल सुविधा हेतु खुल दिल स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने आदि मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित पत्र के अनुसार जिलाधिकारी महोदय से आख्या मांगा गया है जिलाधिकारी महोदय के निर्देश से जिला विकास अधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारियों को 12 नवंबर2022 को पत्र प्रेषित कर आख्या मांगा है इस संबंध में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधियों की बैठक आज दिनांक 20 नवंबर 2022 को बैठक इंटक के जिलाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी की अध्यक्षता में ओबरा इंटक कार्यालय पर हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया की शीघ्र ही संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जिला विद्यालय निरीक्षक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से संबंधित विषयों पर वार्ता करेगा संगठन आशा करता है की आदिवासी क्षेत्र के मजदूरों किसानों की समस्याओं के समाधान में संबंधित अधिकारी अपना सहयोग प्रदान करेंगे बैठक की अध्यक्षता इंटक के जिलाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी तथा संचालन संगठन के महासचिव शमीम अख्तर खा ने किया ।बैठक में मुख्य रूप से हरिशंकर गौडृ, लाल चंद,लालजी साहनी सुरेंदर गौड़ राजाराम अकमानी देवी कुंती देवी कौशल्या देवी देवधारी राजाराम कंपनी खरवार शंभू नाथ दुबे गुलाब गोरखनाथ आदि काफी संख्या में ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।