जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा मोबाइल झपट्टामारी के 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर, मोबाइल बरामद

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

थाना काशीपुर, कुंडा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मोबाइल झपट्टामारी की घटनाओ में थाना काशीपुर में FIR N 663/22 धारा 356 IPC व थाना कुंडा में FIR No 304/22 धारा 356 IPC पंजीकृत हुआ था जिनके अनावरण करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर अभियुक्त भास्कर बिष्ट उर्फ भानु पुत्र मंगल सिंह बिष्ट निवासी आरके पुरम सेकंड मानपुर रोड थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर एवं रजत जोशी पुत्र तारा जोशी निवासी आनंद विहार कॉलोनी गिरीताल थाना काशीपुर जनपद उधम सिंहनगर के कब्जे से दिनांक 11/11/2022 को थाना कुंडा क्षेत्र से लूटा गया मोबाइल ओप्पो बरामद किया गया अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर दिनांक 5/ 11/ 2022 को गिरीताल में इवनिंग वॉक कर रही एक युवती से भी उसका आई फोन छीनने की घटना को स्वीकार किया जिस पर वादिनी मुकदमा को एसओजी कार्यालय बुलाकर उक्त अभियुक्तगणों की पहचान कराई गई वादिनी द्वारा उक्त अभियुक्तगणों एवम मोटरसाईकिल को पहचानने पर उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वह नशे के आदी हैं अपने नशे की जरूरतें पूरी करने के लिए वह राहगीरों से मोबाइल झपट्टा मारी कर उन्हें ओने पौने दामों में बेच देते थे। अभियुक्त गणों निशानदेही पर मोबाइल आईफोन 13 प्रो मैक्स किसी अज्ञात को बेचकर उसके बचे हुए पैसे 47500 रुपए बरामद किए गए। एवं अभियोग में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है अभियुक्तगणों से थाना कुंडा क्षेत्र में लूटे गए फोन की भी बरामदगी हुई है जिसके क्रम में थाना कुंडा को भी सूचित किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त

1- रजत जोशी पुत्र ताराचंद जोशी निवासी आनंद विहार कॉलोनी गिरीताल थाना काशीपुर
2- भास्कर बिष्ट उर्फ भानु पुत्र मंगल सिंह बिष्ट निवासी आरके पुरम मानपुर रोड थाना काशीपुर जनरल उधम सिंह नगर

बरामद माल

1- 47500 रुपये नकद (आईफोन छीनकर बेचने के बाद बचे शेष पैसे स्वयं की निशादेही पर बरामद)
2- छीना हुआ एक मोबाइल फोन ओप्पो थाना कुंडा से सम्बंधित
3- घटना में शामिल मोटरसाइकिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *