विनीता मंडल ओबरा द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

ओबरा -19 नवंबर दिन रविवार को वनिता मंडल ओबरा द्वारा क्लब नंबर 1 ओबरा मे बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेलों का आयोजन कर बाल दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम की व्यवस्था की अध्यक्षता कर रही भारती कुमारी द्वारा स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों ने खेल खेलकर अपना दिन बिताया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनकी जीवनी का उल्लेख किया। बताया कि वर्ष 1959 से हर साल बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन 1964 में नेहरू की मृत्यु के बाद उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।बाल दिवस के उपलक्ष में सभी सदस्याओ के बच्चों के लिए कुछ मनोरंजक एवं आकर्षक कार्यक्रम संपन्न कराए गए ,जिसमें सभी आयु वर्ग अर्थात नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के सभी बच्चों की दौड़ प्रतियोगिताएं रखी गई ,बाद में कार्यक्रम स्थल पर ही का बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान कार्यक्रम की व्यवस्था में अध्यक्षा श्रीमती भारती कुमारी ,उपाध्यक्षा श्रीमती कल्पना मिश्रा, नीलिमा गुप्ता ,सुनीता अग्रवाल , अरुणा सिंह एवम वरिष्ठ सदस्या श्रीमती रंजना गुप्ता एवं कार्यकारिणी सचिव श्रीमती विधि भटनागर, मधुलिका राय, रीना चतुर्वेदी ,कविता पांडे ,शिप्रा श्रीवास्तव, रूपम मिश्रा ,रीता कुरील पल्लवी गुप्ता सभी का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम के अंत में सुंदर आकर्षक सजावट के बीच वनिता मंडल प्रांगण में बच्चों को पुरस्कृत किया गया और सभी को उपहार वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *