आखिरकार नौकरानी ही निकली लुट की सूत्रधार

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार

गोरखपुर जिले के उरुवा इलाके के जगदीशपुर में रिटायर्ड रेलकर्मी रामाश्रय विश्वकर्मा के घर लूट की साजिश उनकी नौकरानी ने ही रची थी। पुलिस ने नौकरानी सहित पांच आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

उनकी संख्या चार से अधिक होने की वजह से पुलिस डकैती की धारा बढ़ाएगी। आरोपियों के पास से 1.15 लाख रुपये, दो बाइक, दो तमंचा, दो कारतूस बरामद कर किया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोला के शिवपुर निवासी विकास यादव, बेलघाट के रसूलपुर माफी निवासी मुकेश यादव, देवकली निवासी हर्ष यादव, गोपालपुर निवासी अभिषेक यादव व रसूलपुर निवासी शिवकुमार के रूप में हुई।

एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी। बताया कि उरुवा के रामाश्रय विश्वकर्मा ने खाना बनाने के लिए तीन महीने पहले शिव कुमारी को काम पर रखा था। वह रामाश्रय के साथ ही घर में रहती थी। रामश्रय उसे 10 हजार रुपये मासिक वेतन देते थे और उसकी आर्थिक मदद भी करते थे।

14 नवंबर 2022 की रात 8 बजे रामाश्रय ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर में तीन लोग घुस कर लूट किए हैं। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने 6 लाख नकद व करीब 4 लाख का जेवरात लूटने की बात कबूली है। पुलिस की जांच में सामने आया कि नौकरानी शिव कुमारी पूरी घटना में लुटेरों से मिली है।

पुलिस को मौके से ही एक दूसरे बाक्स में से लूटे गए जेवरात मिल गए। पुलिस की विवेचना में पता चला कि गोला गोपालपुर के अभिषेक ने लूट के लिए बाइक दी थी और वह घर के बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। जबकि, विकास यादव, मुकेश यादव और हर्ष यादव घर में दाखिल हुए थे।

एक ने नौकरानी शिवकुमारी को पकड़ा तो दूसरे ने रिटायर्ड रेलकर्मी को पकड़ा और तीसरे ने आलमारी से कैश निकाला। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के एक दिन पहले इन सभी ने रेकी भी की थी।

एसपी साउथ ने बताया कि नौकरानी बुजुर्ग से पहले भी लाखों रुपये ऐंठ चुकी है। हाल ही में उसने बुजुर्ग से अपने बेटे के लिए 90 हजार की बाइक खरीदवाई थी। आरोपी मुकेश और हर्ष पर दो-दो केस तो अन्य पर एक-एक केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *