कर-करेत्तर व राजस्व वसूली में तेजी लायें अधिकारी-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

——————————————
सोनभद्र -जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने सोमवार की सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय द्वारा राजस्व वसूली 100 प्रतिशत के सापेक्ष 70 प्रतिशत पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 राजेश्वर यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व वसूली की प्रगति मंें तेजी लाये साथ ही अवैध परिवहन, ओवर लोडिंग व अवैध तरीके से लगाये गये नम्बर प्लेटों की गहनता से जाॅच अभियान चलाकर की जाये, उक्त मामले में जो भी दोषी पाये जाये, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये, कर-करेत्तर राजस्व वसूली की बैठक में वाणिज्य कर अधिकारी अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर अधिकारी अधिकारी स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्टाम्प पंजीयन वसूली से प्राप्त की गयी धनराशि की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की, जिसमें दुद्धी व राबर्ट्सगंज तहसील के स्टाम्प पंजीयन वसूली की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने तेजी लाने के निर्देश दियें, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ए0आई0जी0 स्टाम्प व समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टाम्प के खर्च से बचने के लिए लोग 100 रूपये के स्टाम्प पर जमीनों खरीद/फरोक्त का कार्य किया जा रहा है, इस मामले में अभियान चलाकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और इस पर पूरी तरह से रोक लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने नगर पालिका व नगर पंचायतों के द्वारा की गयी राजस्व वसूली के प्रगति की भी समीक्षा की, समीक्षा के दौरान नगर पालिका परिषद द्वारा लक्ष्य के अनुरूप वसूली पायी गयी और नगर पंचायतों द्वारा राजस्व वसूली की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व वसूली की प्रगति में तेजी लाये, इसमें शिथिलता कदापि न बरतें, इस दौरान उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहेदव कुमार मिश्र से कहा कि नगर पंचायत क्षेत्रों में टेण्डर प्रक्रिया के मामले में शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, उन शिकायतों को नगर पंचायतों में जाकर जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और टेण्डर प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग द्वारा की गयी राजस्व वसूली के प्रगति की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अवैध तरीके से आने-जाने वाली शराब व इसको बनाने में संलिप्त लोगों के विरूद्ध अभियान चलाकर जनपद में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये, शिथिलता बरतने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्राचार किया जाये, उन्होंने कहा कि मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आर0सी0 का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये, उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाय, जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाय, किसी भी हाल में जनमानस के साथ अन्याय न होने पायें, जमीनी मामलों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। राजस्व वसूली, आबकारी से जुड़े मामलों को उप जिलाधिकारीगणों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में अपने स्तर से भी निरीक्षण व जायजा लेते रहें, ताकि किसी प्रकार की समस्या न होने पायें। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री श्याम प्रताप सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *