शासन के निर्देश पर प्रयागराज से आई जांच टीम ने नगर पालिका सोनभद्र के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

सोनभद्र -शासन के निर्देशानुसार नगर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज दिनांक 21.11.2022 को श्री पी०के० गुप्ता,मुख्य अभियन्ता (प्रयागराज क्षेत्र),उ०प्र० प्रयागराज/नोडल जल निगम (नगरीय),अधिकारी नगर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर श्री विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र, श्री नीरज कुमार, डी.पी.एम स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) सोनभद, परियोजना अधिकारी डूडा, सोनभद्र के साथ अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री निजामुद्दीन निगरानीकर्ता तथा 6 केयर टेकर कार्य करते हुए पाये गये। इस गोशाला में 139 मादा तथा 180 नर कुल योग 319 गोवंश संरक्षित पाये गये। मौके पर पशु चिकित्साधिकारी श्री दिनेश कुमार उपस्थित थे। गोवंशों के भरण पोषण हेतु गोदाम में पर्याप्त भूसा/पशुआहार/चोकर/गुड़ आदि उपलब्ध पाया गया। ठंण्ड से बचाव हेतु शेडों को तिरपाल से कवर किया गया था तथा शेडों में विद्युत चालित ब्लोअर भी लगे थे।अलाव जलाने हेतु 03 स्थल भी लोहे की जाली से घेरकर बनाये गये है गोशाला की साफ सफाई संतोष जनक पाया गया। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद के वार्ड
नं0-7 हमीद नगर एवं वार्ड नं0-13 हर्ष नगर की साफ-सफाई कार्य तथा प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में नालियों की साफ सफाई व कूड़ा निस्तारण का कार्य संतोषजनक पाया गया। नागरिकों से वार्ता में भी यह पुष्टि हुई कि वार्ड में फांगिग तथा एन्टीलार्वा दवाओं का छिड़काव कराया गया था। वार्ड में नालियों को कवर्ड किया गया था। अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सफाई व्यवस्था/फागिंग/एन्टीलार्वा आदि छिड़काव पर विशेष सचेष्टता बरतते हुए जल जमाव वाले भागों को चिन्हित कर डेगू आदि संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। एम0आर0एफ0
सेन्टर के निरीक्षण में देखा गया कि सेन्टर पर कूड़ों के पृथकीकरण का कार्य किया जा रहा था तथा निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा किये गये कार्यों को संतोषजनक पाया गया।उक्त निरीक्षण में श्री विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र एवं सभी नगर पंचायतों चुर्क-घुर्मा, घोरावल, चोपन, ओबरा, रेनूकूट,
पिपरी, दुद्धी के समस्त अधिशासी अधिकारी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद सोनभद्र के वरिष्ठ लिपिक श्री संत कुमार सोनी सफाई नायक श्री सुजीत कुमार, आकाश रावत के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *