सफल समाचार
शेरमोहम्मद
सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को विगहीं ढाबे के पास एक इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर 25 हजार का इनाम था। पुलिस को सूचना मिली कि संजय पनवाल नाम का आरोपी कहीं फरार होने की तैयारी कर रहा है।
सूचना पर कोतवाल जितेंद्र सिंह टीम के साथ बिगहीं पहुंचे। आरोपी को सुबह सात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पर लार थाने में आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर व गौरीबाजार थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज थे।
गिरफ्तार संजय पनवाल हरियाणा के सोनीपत के खुर्द थाना खरखौदा का रहने वाला है। कोतवाल ने बताया कि लार व गौरी बाजार थाने का वांछित इनामी वांछित था। उसे पुलिस तलाश कर रही थी।