सफल समाचार गणेश कुमार
ओबरा -विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति,ओबरा तापीय परियोजना, उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम के शीर्ष प्रबंधन के स्वेच्छाचारीता /दमनात्मकपूर्ण रवैया एवं कर्मचारी लंबित समस्याओं के निदान हेतु चलाए जा रहे संघर्ष समिति के आंदोलन के दृष्टिगत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज दिनांक 2४ नवंबर 2022 को भी शंय 5:00 बजे नियमानुसार निगम कार्य संपादित करते हुए झरिया नाला ऊर्जा भवन के सामने आम सभा आयोजित की गई।संयोजक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग 20 से 22 दिन आंदोलन के क्रम में आंदोलन जारी है किंतु प्रबंधन के स्वेच्छाचारी ता पूर्ण रवैया से स्पष्ट है कि उच्च प्रबंधन को ना तो कर्म कर्मचारी हित की चिंता है ना ही विभाग के हित की उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का हस्तक्षेप बिजली आंदोलन में आवश्यक है। शशिकांत श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ ने बताया कि समाधि नियमों के तहत कार्य के लिए निर्धारित घंटे में ही कार्य किया जाना है निर्धारित अवधि के बाद कोई कार्य नहीं किया जाएगा इसी के क्रम में पाली में कार्यरत कार्मिक पाली में निर्धारित कार्य अवधि में ड्यूटी करेंगे सामान्य ड्यूटी में कार्यरत कार्मिक प्रत्येक कार्य दिवस में दिन में निर्धारित घंटे में ही कार्य करेंगे इससे अतिरिक्त घंटे में कार्य नहीं करेंगे सामान्य ड्यूटी में कार्यरत कार्मिक अवकाश के दिनों में कार्य से मुक्त रहेंगे विभागीय कार्यों के संपादन हेतु उपलब्ध संसाधनों के अनुसार ही कार्य किया जाएगा।अंकित प्रकाश ने बताया कि उत्पादन गृहो लाइनों एवं उप केंद्रों का आरक्षण इत्यादि उपलब्ध सामग्री के अनुसार ही कराया जाएगा सामग्री प्रबंधन के अभाव में यदि विद्युत उत्पादन पारेषण अथवा वितरण कार्य संपादन में कोई कठिनाई आती है तो इसके लिए संबंधित उच्चाधिकारियों प्रबंधन से पत्राचार किया जाए जिससे व्यवस्था दोष के कारण कारपोरेशन के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति ना होने पर उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ऊर्जा प्रबंधन की होगी। प्रहलाद शर्मा, श्रीकांत गुप्ता,उमेश कुमार, शाहिद अख्तर, योगेंद्र कुमार, पशुपतिनाथ, नित्यानंद सिंह, आशीष कुमार, विजय सिंह, लालचंद,शशिकांत पांडे दिनेश सिंह,दिनेश चौरसिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधन के दमनात्मकवक्त पूर्ण रवैया पर अपना रोष व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र कुमार ने किया एवं कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों कर्मचारी सदस्य उपस्थित रहे।।