सफल समाचार गणेश कुमार
चोपन -श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर महोदय द्वारा वांछित/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में, तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर
प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना चोपन पुलिस के अथक प्रयास से आज दिनांक 22.11.20/22 को मुकदमे में फरार चल रहे 01 नफर वारण्टी को उनके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही का जा
रही है।
नाम पता वारण्टी-
1.रामचन्द्र गुप्ता पुत्र शिवव्रत उर्फ शिवचरन गुप्ता निवासी कोठा टोला डाला थाना चोपन सोनभद्रा
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-दिनाकं- 22.11.22, स्थान- डाला से अपराध जिसमें वांछित था- एसटी नं0 311/15, मु0अ0स0-245/12 धारा 4/21, 3/57/70 खान एवम खनिज अधि0 511 भादवि थाना चोपन, मा० न्या0 एसीजेएम सोनभद्र / सि०जज सी०डि० सोनभद्र
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. प0नि0 श्री लक्ष्मण पर्वत- थाना चोपन, सोनभद्र
2. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार गुप्ता- चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन,
सोनभद्र
3. का0 तेजबहादूर- थाना चोपन, सोनभद्र
4. का० केशव सरोज-थाना चोपन, सोनभद्र
5. का० सत्यपकाश- चौकी डाला थाना चोपन, सोनभद्र