24 नवम्बर को होगा दुद्धी में देश के नामचीन कवियों और शायरों का जमावड़ा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे, डॉ कीर्ति काले, हासिम फिरोजाबादी होंगे आकर्षक का केंद्र

दुद्धी, सोनभद्र। राष्ट्रव्यापी कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत दुद्धी का ऐतिहासिक 37 वां कवि सम्मेलन एवं मुशायरा इस साल 24 नवम्बर को होने जा रहा है। वर्ष भर श्रोताओं को इंतजार कराने वाली कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में प्रदेश के नई नामी गिरामी कवियों एवं शायरों को आमंत्रित किया गया है। कौमी एकता समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी ने बताया कि बुद्धिजीवी वर्ग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों में रायपुर छत्तीसगढ़ से हास्य व्यंग के कवि पद्मश्री डॉक्टर सुरेंद्र दुबे, दिल्ली से श्रृंगार रस के कवि डॉक्टर कीर्ति काले, प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हास्य व्यंग के कवि विकास बौखल, बाराबंकी से हास्य पैरोडी प्रमोद पंकज के साथ फिरोजाबाद से मशहूर शायर हाशिम फिरोजाबादी, देवरिया से गीतकार मनमोहन मिश्रा तथा जनपद के अनपरा से वीर रस के कवि कमलेश राजहंस के आने की संस्तुति मिल चुकी है।
आयोजन समिति के सचिव सुरेंद्र अग्रहरि ने बताया कि कौमी एकता सप्ताह भारत में सांप्रदायिक सद्भाव और विविधता में एकता के मूल्यों को बढ़ावा देने और सुदृढ़ करने के लिए मनाया जाता है। दुद्धी में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का यह 37 वां अनुवर्तन है। उन्होंने सभी सुधीजनों से इस ऐतिहासिक क्षण का भागीदार बनकर, मानस कवियों द्वारा प्रस्तुत देश विदेश की गतिविधियों,राजनैतिक हलचल समेत हास्य व्यंग्य आदि पर आधारित बेहतरीन प्रसंग से लुत्फ़नदोज होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *