सफल समाचार
आकाश राय
विपिन कुमार सब्जी विक्रेता राजापुर को 50 हजार राजनाथ चाय की दुकान सिविल लाइन्स 50 हजार महादेव साइकिल रिपेयरिंग दुकान झूसी 20 हजार अत्रपूणना केसरवानी मसाले का ठेला 20 हजार संगीता चाकलेट मेकिंग सदर बजार 20 हजार का चेक मुख्य मंत्री के हाथों पाकर खुशी से झुम उठे।
आजाद हाकर स्ट्रीट वेन्डर युनियन के प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने मुख्य मंत्री के प्रति आभार जताया उन्होने कहा एक समय वो भी था जब ठेला पटरी वाले बैंक में लोन लेने जाते थे उन्हे बैंक में घुसने नहीं दिया जाता था आज देश के यशश्वी प्रधान मंत्री के आवाहन पर पूरे देश के ठेला पटरी दुकानदारो को सम्मान मिल रहा शासन प्रशासन आम जन मानस की सोच बदली है प्रयागराज में अतिक्रमण अवैध वसूली पर लगी लगाम स्वतंत्र रूप से अपनी जीविका चलाने का मिला अवसर।
आजादी के 70 वर्षों तक फुटपाथ दुकानदारो को अतिक्रमण कारी की नजर से देखा जाता था 2014 पथ विक्रेता कानून बन जाने के बाद सरकार शासन आमजन मानस का नजरिया बदला है। मुख्य मंत्री के आगमन पर शहर के सभी जोन मुख्य बाजारो से पीएम स्वनिधी लाभार्थी पंहुचे थे। इस दौरान विमल गुप्ता रेखा गनेश गुप्ता पूनम शुक्ला लीलावती मुकेश सोनकर पंकज सोनकर मो० अनस अरविन्द यादव अजय कुमार अपने अपने मार्केट के वेन्डरो के साथ मौजूद रहे।