भूख हड़ताल पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य को जूस पिलाकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कराया अनशन समाप्त

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

किच्छा:- पुलिया का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक को जूस पिलाकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अनशन समाप्त कराया!

बताते चलें कि एनएच से लगे आईडिया कॉलोनी के पास पुलिया निर्माण न होने स्कूली बच्चे एवं आवागमन की गाड़ियों का दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है जिसकी मांग को लेकर बीते 25 अक्टूबर को देवरिया टोल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक द्वारा धरना दिया गया था, जिस पर एनएच के अधिकारियों ने अतिशीघ्र पुलिया निर्माण कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया!

कोठा नारायणपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक को बार-बार एन एच द्वारा केवल आश्वासन देने से नाराज अनुज पाठक ने आइडिया कॉलोनी गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए जिसकी सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने एनएच के अधिशासी अभियंता निशांत त्रिपाठी को मौके पर बुलाकर वस्तु स्थिति से अवगत करा तत्काल कार्य शुरू करने अधिशासी अभियंता ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को आश्वस्त किया कि पुलिया निर्माण का काम चालू हो गया है और अतिशीघ्र पूरा कर दिया जाएगा!

इस दौरान अधिशासी अभियंता निशांत त्रिपाठी के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अनशनकारी अनुज पाठक को लेकर उक्त नाला एवं पुलिया निर्माण का स्थलीय निरीक्षण भी किया! वहां पर जसविंदर पाल सिंह, हरजिंदर सिंह, अनीता पंत, प्रवीण पटेल, निशू गुंबर, श्वेता पाठक, संजीव छाबड़ा, राजेश कश्यप, बलजीत गाबा समेत समस्त कॉलोनी वासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *