बाल विकास परियोजना रामकोला से बाजार में बेची जा रही है कार्यालय परिसर से पुष्टाहार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
विश्वजीत राय

रामकोला(कुशीनगर)। विकास खण्ड विकास रामकोला के अंतर्गत बाल विकास विभाग परियोजना पर सीडीपीओ शरद मिश्रा और सुपरवाइजर रिंकू सिंह की मिली भगत से बेची जा रही है, तेल, दाल, दलिया ,।
बात 17 नवंबर 2022को दिन में 2 बजे की लगभग में , 3 बोरे में पुष्टहार भरकर बांधकर अलग कमरे में रखवाया गया था ,जिसमे कार्यालय से संबंधित कागज पत्र रखने की व्यस्था होती है, मुख्य सेविका रिंकू सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया की हमे इसकी जानकारी नहीं है की कौन इस कमरे में रखा है बाद में कॉल करने पर फोन रिसीव तक नही करती ,जबकि प्रत्येक बोरे निकलने के बाद बाहर जाते है तो,
और तेल दाल दलिया एक ही बोरे में भरकर 3 बोरे को कार्यालय के कक्ष में रखा गया था, सवाल ये की बच्चो और गर्भवती महिलाओ के लिए आने वाले इस पुष्टहार को क्या ऐसे ही निगलते रहेंगे बाल विकास परियोजना के अधिकारी कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *