सफल समाचार
शेर मोहम्मद
नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी पूरे जोर के साथ की जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस बूथों को चिह्नित कर लिया है। इन बूथों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम होंगे और हर गतिविधि पर पुलिस की नजर होगी।
जिले की दो नगर पालिकाओं और पंद्रह नगर पंचायतों के 198 मतदान केंद्र और 589 मतदेय स्थलों की सूची तैयार की गई है। इसमें संवेदनशील मतदान केंद्र 69 और मतदेय स्थल 184 हैं। अति संवेदनशील मतदान केंद्र 39 और 136 मतदेय स्थल हैं, जबकि अति संवेदनशील प्लस केंद्र बीस हैं। 85 मतदेय स्थल हैं।
सबसेे अधिक अतिसंवेदनशील प्लस बूथ 32 देवरिया नगर पालिका क्षेत्र में हैं। जबकि नगर पंचायतों में सबसे अधिक अति संवेदनशील प्लस बूथ रुद्रपुर में हैं। वहीं, मझौलीराज में सबसे अधिक अतिसंवेदनशील बूथ 29 हैं।
निकाय – संवेदनशील बूथ – अति संवेदनशील – अति संवेदनशील प्लस
नगर पालिका – गौरा बरहज – 31 – 10 – 8
देवरिया – 21 – 13 – 32
नगर पंचायत – रुद्रपुर – 15 – 11 – 11
गौरीबाजार – 0 7 – 0
रामपुर कारखाना – 0 – 8 – 0
भाटपाररानी – 10 – 12 – 0
सलेमपुर – 11 – 7 – 10
भटनी – 0 – 3 – 8
मझौलीराज – 21 – 0 – 4
लार – 7 – 29 – 2
बरियारपुर – 11 – 4 – 0
पथरदेवा – 4 – 6 – 4
बैतालपुर – 13 – 6 – 0
तरकुलवा – 7 – 6 – 2
हेतिमपुर – 6 – 3 – 2
मदनपुर – 17 – 0 – 0
भलुअनी – 10 – 11 – 2
नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों व स्थलों का चयन कर लिया गया है। इन केंद्रों व बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
–राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक