देवरिया जिले के तीन छात्रों को मिलेगा प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

देवरिया जिले के तीन छात्रों को प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है। इसमें तीनों को केंद्र सरकार डेढ़ लाख रुपये स्कॉलरशिप देगी। देसही देवरिया कंपोजिट विद्यालय सहवा के विज्ञान शिक्षक खुर्शीद अहमद की अगुवाई में बच्चों ने परचम लहराया है।
विकास खंड देसही देवरिया स्थित कंपोजिट विद्यालय सहवा के पूर्व छात्र नितेश सिंह, अनीश कुमार गौड़ और संजीव चौरसिया ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना परीक्षा-2022 को क्वालीफाई किया है। इन्हें प्रतिवर्ष 75 हजार की दर से नौवीं एवं दसवीं में कुल डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे। पूरे भारत में कुल 15 हजार बच्चों को यह छात्रवृत्ति दी जानी है।

उत्तर प्रदेश से 1267 बच्चे इस परीक्षा को उत्तीर्ण किए हैं। शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी सूची में ओबीसी वर्ग में संजीव चौरसिया को 372, नितेश सिंह को 598 तथा एससी/एसटी वर्ग में अनीश कुमार गौड़ को 48वीं रैंक पूरे उत्तर प्रदेश में मिली है। तीनों बच्चे इस वर्ष लोहिया इंटर कॉलेज सहवा में नौवीं में पढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *