प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का सभी अधिकारी भ्रमणशील रहकर का करें औचक निरीक्षण-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सौन्दर्यीकरण हेतु 20-20 विद्यालयों की सूची सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी कराये उपलब्ध-जिलाधिकारी

कम्पोजिट ग्रान्ट के अन्तर्गत विद्यालयों को आवंटित धनराशि का उपभोग मानक के अनुरूप किया जाये  सुनिश्चित-जिलाधिकारी
—————————————-
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुईं, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में कम्पोजिट ग्रान्ट के माध्यम से रंगाई-पोताई/सौन्दर्यीकरण के प्रगति की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि कम्पोजिट ग्रान्ट के अन्तर्गत विद्यालयों को आवंटित धनराशि का उपभोग नहीं किया गया है और रंगाई-पोताई/सौन्दर्यीकरण का कार्य नहीं किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहाकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहाकि कम्पोजिट ग्रान्ट के अन्तर्गत विद्यालयों में रंगाई-पोताई आदि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाये, आगामी दिनों में होने वाले बैठक के पहले यदि इन सभी कार्यों को सम्पादन नहीं कराया जाता है तो सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, इस मामले में शिथिलता बरतने पर डी0सी0 निर्माण को चेतावनी जारी करने के निर्देश दियें, इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों एम0डी0एम0 के माध्यम से बनने वाले मीड-डे-मील (भोजन) की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये कि विद्यालयों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार ही बच्चों को मीड-डे-मील का भोजन उपलब्ध कराया जाये, उन्होंने कहा कि मीड-डे-मील के माध्यम से बनने वाले भोजन की गुणवत्ता मंें लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, उन्होंने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर विद्यालयों का निरीक्षण करने के साथ ही भोजन के गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान देते रहेें, उन्होंने कहा कि विद्यालय के निरीक्षण हेतु जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है वह भ्रमणशील रहकर समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करें, जिन अधिकारियों द्वारा विद्यालय का निरीक्षण न किया जाये, उन्हें भी स्पष्टीकरण जारी करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये,इस दौरान उन्होंने आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत जनपद में विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण की कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण की कार्यवाही में तेजी लाये, इस दौरान उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत वह अपने-अपने क्षेत्रों के 20-20 विद्यालयों की सूची उपलब्ध करायें, जहां पर आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कार्य होना अति आवश्यक हों, जिससे कि उन विद्यालयों का प्राथमिकता के आधार पर सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा सके। जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार के अलावा  जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या, डीसी एनआरएलएम श्री ए0के0 जौहरी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला पूर्ति विभाग के रिपुसूदन आर्य, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *